(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : लॉकडाउन 3.0 में कई शर्तों के साथ थोड़ी राहत मिली ही थी कि आज गुरुवार के दिन सुबह 3:00 बजे विशाखापट्टनम में गैस लीक की घटना ने देश को एक बार फिर से भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी। विशाखापट्टनम में हुए इस गैस हादसे की सोशल मीडिया पर काफी वीडियो शेयर करी जा रही हैं और इस साल को सबसे बुरा साल घोषित कर दिया गया है।
विशाखापट्टनम में सुबह 3:00 बजे जब लोग गहरी नींद में थे तो उन्हें अचानक घुटन महसूस होने लगी और वह किसी तरह अपने घर से बाहर निकले पर बाहर निकलने पर भी कोई फायदा नहीं था और लोग उस गैस के धुए में गिरने लगे ।
कैसे हुआ गैस रिसाव
विशाखापट्टनम में यह हादसा फॉरएवर कंपनी में हुए गैस रिसाव के कारण हुआ। इस हादसे से अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। हादसे के कारण लोगों को उनके घरों से दरवाज़ा तोड़कर निकाला जा रहा है। फिलहाल विशाखापट्टनम में सार्वजनिक सेवाओं को रोक दिया गया है और लोगों को उनके घर में मास्क पहन का रहने की सलाह दी जा रही है।