(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : आज सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) जीवन का एक हिस्सा बन गया है। चीन में संचालन फिर से शुरू करने के साथ, देश कोरोनोवायरस संक्रमण की दूसरी लहर से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है।
हाल ही मे चीन के एक स्कूल का एक वीडियो जो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा हैं उस में आप यह सब साफ देख सकते है। इस वीडियो मे आप साफ तौर पर देख सकते है की किस तरह चीन के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का पालन कर रहे है। यह सारी सावधानी चीन के स्कूल स्टाफ और छात्रों को सुरक्षित रखने के लिए ले रहे हैं।
#COVIDー19 has Changed Morning Routine of chinese students#China #ChinaVirus #schoolsreopening #Lockdown #viral #viralvideo pic.twitter.com/g162dRDkK3
— Aditi Singh (@AditiRajput_) May 13, 2020