—GM ने RPF, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट—गाइड परेड का निरीक्षण किया
—गोरखपुर, छपरा, बनारस, बलिया, इज्जतनगर, सीवान एवं वाराणसी स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया
गोरखपुर/ टीम डिजिटल : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट/गाइड एवं रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु 14 रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त पूर्वोत्तर रेलवे के कला समिति के कलाकारों एवं रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देष भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने रेलकर्मियों, उनके परिवारजनों तथा आमजन को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। देश की एकता और अखण्डता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, बनारस, बलिया, इज्जतनगर, सीवान एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर सिटी-औड़िहार (40 किमी) एवं कछवा रोड-ज्ञानपुर रोड (29 किमी) खण्ड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तथा बलिया-गाजीपुर सिटी दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत बलिया-फेफना (12.54 किमी) खण्ड का दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहीं विद्युतीकरण परियोजनाओं पर प्रकाष डालते हुये त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2023 तक पूर्ण होने के उपरान्त शत-प्रतिशत रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण हो जायेगा।
महाप्रबन्धक ने कहा कि इस रेलवे पर औसतन 151 जोड़ी मेल/पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का संचलन विद्युत लोको से हो रहा है। यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में एलएचबी डबल डेकर कोचों का अनुरक्षण प्रारम्भ हो गया है। इस रेलवे पर आधुनिक 44 एलएचबी रेकों से 68 गाड़ियाँ संचालित हो रही हैं। कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्रों पर कुल 215 पीओएस मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, 2021 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘रेल मदद‘ पर जनपरिवाद के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की औसत अवधि मात्र 10 मिनट है, जो भारतीय रेल में सर्वश्रेष्ठ है। प्रमुख स्टेशनों पर 24 स्कैलेटर एवं 25 लिफ्ट लगाये जा चुके हैं तथा 4 स्कैलेटर एवं 02 लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है। सभी उपयुक्त 295 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
761 पुराने ICF आईसीएफ कोचों को एनएमजी वैगन में परिवर्तित किया
महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, तक 1.19 मीलियन टन माल का लदान हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 112.5 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह जुलाई, तक मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का समय-पालन 96 प्रतिशत रहा, जो रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 16 प्रतिशत अधिक है। इस रेलवे पर कुल 761 पुराने आईसीएफ कोचों को एनएमजी वैगन में परिवर्तित किया, जिनके माध्यम से आटोमोबाइल्स एवं एफएमसीजी की लोडिंग की जा रही है। इस वर्ष में माह जुलाई, 2021 तक की अवधि में मालगाड़ियों की औसत गति 50 किमी. प्रति घंटा रही है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में माह जुलाई तक आरम्भिक यात्री यातायात से रू0 431.44 करोड़ की आय हुई। इसी प्रकार माह जुलाई, 2021 तक माल यातायात से 157.55 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की तुलना में 103.74 प्रतिशत अधिक है। यात्रियों से टिकट जांच राजस्व प्राप्त करने के लिये इस रेलवे के सभी टी.टी.ई. को पी.ओ.एस. मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
3224 सवारी यानों में 11611 बायो-ट्वायलेट लगाये
महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने कहा कि कुल 3224 सवारी यानों में 11611 बायो-ट्वायलेट लगाये जा चुके हैं। वृक्षारोपण के तहत वर्ष 2020 में 9 लाख पौधे लगाये गये थे तथा वर्ष 2021 में माह जुलाई, 2021 तक 6.27 लाख पौधे लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में 4.72 एम.डब्लू.पी. क्षमता के रूफ टाॅप सोलर पैनल लगाये गये हैं, जिनसे वर्तमान वित्त वर्ष में 11.95 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ, फलस्वरूप 51.8 लाख के रेल राजस्व की बचत हुई। हेड आन जेनरेशन द्वारा विद्युत आपूर्ति का कार्य 29 जोड़ी गाड़ियों में किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप वर्तमान वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में लगभग 22 करोड़ के रेल राजस्व की बचत हुई है।
रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें
GM त्रिपाठी ने कहा कि आरक्षित ई-टिकट एवं साफ्टवेयर डेवलप कर टिकट बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा लगभग रू0 50 करोड़ के अर्जित सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। वर्ष 2021 में आरक्षण दलालों के विरूद्ध 101 मामले पंजीकृत कर 121 अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के पास से रू0 97.26 लाख मूल्य के टिकटों की बरामदगी की गई। महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने कहा कि मंडुवाडीह स्टेशन का नाम 15 जुलाई,2021 से परिवर्तित करके बनारस कर दिया गया है। उन्होंने रेलकर्मियों से अपील की कि सभी परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता एवं मितव्ययिता के साथ समय से पूरा करें, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें तथा रेल परिसर को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण योगदान दें।
मीना त्रिपाठी ने रेलवे चिकित्सालय में सुश्रुत मेडिकल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया
महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मीना त्रिपाठी के साथ नरवो डिजनी वल्र्ड में ध्वजारोहण किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मीना त्रिपाठी ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में सुश्रुत मेडिकल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया तथा अन्तरंग रोगियों में उपहार वितरित किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक त्रिपाठी ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।