प्रयागराज /शरद मिश्रा : जे.बी. जन कल्याण समिति (J.B. public welfare committee) एवं लोक संस्कृति विकास संस्थान (Culture Development Institute) प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑडिटोरियम’ करमा नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, दांदूपुर में आयोजित “अंतर्यात्रा ” डॉ. ए. खान स्मृति सम्मान समारोह में छतरपुर मध्य प्रदेश की सूफी गायिका अंशिका रजोतिया ने अपनी खास प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया वहीं गजल गायक टी.एन. चतुर्वेदी ने एक से बढ़कर एक ग़ज़ल सुनाकर श्रोताओं से खूब वाह वाही लूटी। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉ मान सिंह यादव इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र रहे।
—डॉक्टर ए.खान स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए कर्तव्ययोगी
—फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां रहीं मौजूद
—अंशिका रजोतिया, मोल्याश्री गर्ग एवं टी.एन. चतुर्वेदी के गायन पर झूमे श्रोता
सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता कुनाल तिवारी, अभिनेत्री काजल यादव, अभिनेता अमित शुक्ला, अभिनेता प्रेम दुबे एवं फिल्म निर्माता शिव मिश्रा उपस्थित रहे।
समारोह में डॉ. रीनू जायसवाल, डॉ. अलका पाण्डेय, साराह अफसर, कल्पना श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, डॉ अरुण कुमार सिंह को प्राकृतिक चिकित्सा, डॉ आरिज़ कादरी को चिकित्सा एवं मानव सेवा, रोशनी सिंह परिहार एवं शिवम चौधरी को नृत्य निर्देशन, श्वेता सिंह को मेकअप आर्ट, सुरेश सिंह तोमर को समाज सेवा, राकेश मिश्र को योग, टी. एन. चतुर्वेदी को गायन एवं अयाज खान को छात्र कल्याण हेतु डॉक्टर ए.खान स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं अभिनेता कुनाल तिवारी व अभिनेत्री काजल यादव को भोजपुरी गौरव सम्मान, फिल्म निर्माता शिव मिश्रा को अवध गौरव सम्मान, मोल्याश्री गर्ग और अंशिका रजोतिया को सरस्वती रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मान में सभी कर्तव्योगियों को सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम एवं श्रीफल भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ मान सिंह यादव ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के विस्तार एवं नव प्रयोगों से विद्यार्थियों के जीवन को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए सभी के प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। अंतर्यात्रा में आए सभी अतिथियों का कॉलेज के निदेशक डॉक्टर एम.आई.खान एवं संयुक्त निदेशक नुजहत अफरोज ने बुके देकर स्वागत किया। कॉलेज के प्रसाशक एडवोकेट एहतेशाम खान ने डॉ. खान की जीवनी बताते हुए कहा की डॉ. ए. खान समाज के लिए एक वरदान थे जो मानव सेवा के लिए अंतिम सांस तक कार्य करते रहे। वहीं अंतर्यात्रा के संयोजक शरद कुमार मिश्र ने सम्मानित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आप सभी का कार्य व योगदान सराहनीय है और अन्य लोगों को प्रेरणा देने वाला है। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार मिश्र ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की प्राचार्या मनीषा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर करमा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सुग्रीव यादव, संस्थान के नोडल अधिकारी एडवोकेट राशिद सिद्दीकी सहित निरंजन यादव, सैमुअल, निलेश त्रिपाठी, अभिषेक राय, संदीप दुबे, राधे कृष्ण, अंजली सिंह, नम्रता एवं विद्या आदि उपस्थित रहे।