(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने आज बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 54 वर्ष के इरफान खान कैंसर की एक दुर्लभ बीमारी से अपनी जींगदी की लड़ाई हार गए।
मुंबई के इस अस्पताल मे करवाया था भर्ती
इरफान खान को कोलोन संक्रमण के बाद मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल (Kokilaben Ambani hospital)ले जाया गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। 2018 में उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (neuroendocrine tumour)का पता चला था।
हॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम
खान का 2019 में कई महीनों तक विदेश में इलाज चला था। उनकी आखिरी फिल्म जो रिलीज़ हुई थी, होमी अदजानिया का अंग्रेजी मीडियम। उन्होंने मकबूल, पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, हैदर, पीकू और हिंदी मीडियम जैसी कई उल्लेखनीय फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर, जुरासिक वर्ल्ड (Jurassic World), द अमेजिंग स्पाइडरमैन और लाइफ ऑफ पाई जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
बेहद दुखद इरफान जी बेहद उम्दा इंसान एवं गजब के कलाकार थे उनका जाना हम सबके लिए दुखद है