–एसी और नॉन एसी दोनों कोच शामिल होंगे
–सभी बड़े शहरों वाली ट्रेनों को शमिल किया
–आज से ऑनलाइन बुकिंग 10 बजे से शुरू होगी
-कोई अनारक्षित टिकट जारी नहीं किया जाएगा
–बैठने के लिए आवंटित सीटों के साथ जनरल कोच भी आरक्षित होंगे
–30 जून तक की बुकिंग होगी, आरएसी और वेटिंग टिकट मिलेगा
(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली /टीम डिजिटल : भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी 200 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें वह सभी ट्रेनें शामिल हैं, जो बड़े शहरों के बीच लॉकडाउन के पहले चलती थीं। सभी ट्रेनों एयरकंडीशन और नॉन एसी के दोनों कोच शामिल होंगे। 21 मई की सुबह 10 बजे से सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग आनलाइन शुरू हो जाएगी। इसमें कोई अनारक्षित टिकट जारी नहीं किया जाएगा। बल्कि बैठने के लिए आवंटित सीटों के साथ जनरल कोच भी आरक्षित होंगे। खास बात यह है कि इन सभी 200 ट्रेनों में 30 जून तक की बुकिंग होगी, उसके बाद अगले आदेश के अनुसार बुकिंग की जाएगी। बड़ी बात यह है कि पहले की ही तरह आरएसी और वेटिंग टिकट इन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगा। कोई तत्काल एवं प्रीमियम टिकट की बुकिंग नहीं होगी।
रेल मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान आरक्षण ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले 2 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए फूड प्लाजा सहित स्टेशन के सभी स्टॉल खोले जाएंग,े लेकिन केवल भोजन पैकिंग को लेने के लिए।
सूत्रों के मुताबिक ये वही ट्रेनें हैं जो लॉकडाउन के पहले चलती थीं, बस उनके आगे स्पेशल शब्द जोड़ दिया गया है। ट्रेनों की टाइमिंग व स्टॉपेज नियमित ट्रेनों की तरह रहेगा। इनमें से लगभग 36 जोड़ी ट्रेनें ऐसी हैं जो कि राजधानी दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलेंगी जबकि कई ट्रेनें ऐसी भी हैं जो कि दिल्ली से पास होकर गुजरेंगी। केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा।
किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा। दिव्यांगजन रियायत की चार श्रेणियों और रोगी रियायतों की 11 श्रेणियों के लिए रियायतें इन विशेष ट्रेनों में दी जाती हैं। इसके अलावा टिकट और चार्टिंग, कोटा, रियायतें, रद्दीकरण और धनवापसी, स्वास्थ्य जांच, खानपान, लिनन आदि की बुकिंग के लिए बनाए गए मानदंड के अनुसा ही होंगी। ट्रेन के अंदर कोई लिनन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और न ही कोई टिकट जारी किया जाएगा।
नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर विशेष ट्रेनें
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक ये पूरी तरह से एसी और नॉन एसी दोनों तरह की आरक्षित ट्रेनें होंगी। जनरल कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीट भी होगी। ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा। किराया सामान्य होगा और जनरल (जीएस) कोच के लिए आरक्षित होने के नाते, दूसरा बैठने (2 एस) का किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी।
आनलाइन टिकट और चार्टिंग की बुकिंग
इन सभी ट्रेनों में केवल ऑनलाइन ई-टिकटिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा। ÓएजेंटोंÓ, (आईआरसीटीसी एजेंटों और रेलवे एजेंटों दोनों) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पहले चार्ट को निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा और दूसरे चार्ट को निर्धारित प्रस्थान से पहले कम से कम 2 घंटे (30 मिनट के वर्तमान अभ्यास के विपरीत) तैयार किया जाएगा। पहले और दूसरे चार्ट की तैयारी के बीच केवल ऑनलाइन वर्तमान बुकिंग की अनुमति होगी।
90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन, होगी जांच
ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए कोविद के सभी नियम कानून अनिवार्य किए गए हैं। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर एवं मास्क पहनना चाहिए। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे। केवल उन यात्रियों को जो स्पर्शोन्मुख पाए जाते हैं उन्हें यात्रा करने की अनुमति होगी। यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है।
ये हैं चर्चित चलने वाली ट्रेनें
लखनऊ मेल, दरभंगा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, प्रयागराज एकसप्रेस, बैशाली एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, उद्यान एक्सप्रेस, संगमित्रा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्स्रप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कर्मीभमि एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (जोधपुर-दिल्ली), पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, पुरुषोत्मक एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई-मेल, गोल्डन टेंपल मेल, आश्रम एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, सप्तकांति एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयूयमुना एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्रा मेल, 5 दूरंतो एक्सप्रेस, 17 जन शताब्दी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस सहित सभी मशहूर ट्रेनें शामिल हैं।