16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

पंजाबियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से सीधे पहुंचे टोरंटो

–एयर इंडिया ने किया एैलान, बाया दिल्ली होगी फ्लाइट
–पंजाब के विशेष मांग पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
–अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म डे 27 सितम्बर को शुरू होगी उड़ान

(KHUSHBOO PANDEY)

नई दिल्ली : पंजाब एवं दिल्ली में बसे पंजाबियों की विशेष डिमांड पर एयर इंडिया अमृतसर से टोरंटो वाया दिल्ली एक सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रूट और किराया निर्धारित हो गया है। 27 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर अमृतसर-दिल्ली से पहली उड़ान भरी जाएगी। अमृतसर से टोरंटो वाया दिल्ली का किराया करीब 93 हजार रूपये (रिटर्न) होगा। यह ऐलान भारत सरकार की कंपनी एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने वीरवार को किया। एयरलाइंस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोहानी ने कहा कि दिल्ली से टोरंटो की यात्रा लगभग 15 घंटे में पूरी होगी।

पंजाबियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से सीधे पहुंचे टोरंटो

यात्री दिल्ली से टोरंटो की यात्रा अति आधुनिक सुविधाओं से लैस बोइंग 777 ईआर में करेंगे। इस विमान में फस्ट क्लास, बिजनेस क्लास और इकॉनमी क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इस विमान में एक बार में 342 पैसेंजर सफर कर सकेंगे। अमृतसर से टोरंटो जाने वाले यात्री वाया दिल्ली बिना अतिरिक्त शुल्क दिए यात्रा कर सकेंगे। पंजाब के यात्री अपने समान सीधे अमृतसर से टोरंटो के लिए बुक कर सकेंगे, हालांकि यात्रियों को इमीग्रेशन और सुरक्षा के लिए दिल्ली में उतरना होगा। लेकिन, वापसी में यानी टोरंटो-अमृतसर यात्रा के दौरान यात्री सीधे अमृतसर जा सकेंगे। उन्हें दिल्ली में सुरक्षा जांच, कस्टम क्लियरेंस एवं इमीग्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री इन सभी औपचारिकताएं अमृतसर में करा पाएंगे।

:Introduction of Delhi-Toronto-Delhi Flight

Air India has decided  to launch flights to Toronto effective 27th Sep 2019. 

Schedule :

Flight No. Days of ops Origin STD Dest STA Type of A/C Capacity
AI 187 1,3,5 Delhi 0300 Toronto 0845 B 777ER 342
AI 188 1,3,5 Toronto 1145 Delhi 1230 B 777ER 342

Connections :

 India to Toronto –

Flight No. Days of ops Origin STD Dest STA Type of A/C Capacity
AI 479 Daily Delhi 2115 Amritsar 2215 A 320 Neo 162
AI 480 Daily Amritsar 2245 Delhi 2340 A 320 Neo 162

*Note : Passengers  will have to get their immigration done at Delhi while baggage can be through booked to Toronto.

Toronto  to India –

Flight No. Days of ops Origin STD Dest STA Type of A/C Capacity
AI 0016 Daily Delhi 1715 Amritsar  1835 A 321 182
AI 0115 Daily Amritsar 1910 Delhi 2015 A 321 182

*Note :1) AI 0016 being an international flight, passengers can get their Immigration and Customs at Amritsar.

2) Passengers can also take AI 479 as mentioned in the 2ndtable . Since this flight is a domestic flight, passengers will have to get their customs and Immigrations cleared at Delhi.

Passenger carriage:

The estimated passenger carriage on Delhi-Toronto& v v is 590 passengers (O&D ) each way  with a PLF of 77%. 

Details of Toronto Operations in the earlier Schedule :

Air India had earlier commenced it’s operations to Toronto in May 2005 as Delhi-Amritsar-Birmingham–Toronto & V V routing with a daily frequency with  B 777 ER  . The  operations to Toronto was withdrawn in May 2012 .


नये रूट पर अच्छी संख्या में यात्री मिलने की संभावना

पंजाबियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से सीधे पहुंचे टोरंटो

सीएमडी अश्विनी लोहानी के मुताबिक पंजाब और आसपास के राज्यों से कनाडा में बहुतायत की संख्या में पंजाबी लोग रहते हैं। उनकी बहुत दिनों से डिमांड थी कि सीधी फ्लाईट शुरू की जानी चाहिए। बहुत पहले अमृतसर से टोरंटो के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी, जो वाया वर्घिंगम से थी, इसमें समय बहुत ज्यादा लगता था और यात्री नहीं मिलते थे। इसके चलते बंद हो गई थी। लेकिन इस नये रूट पर अच्छी संख्या में यात्री मिलने की संभावना है। इसकी पड़ताल कर ली गई है।

मुबंई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान 27 सितम्बर से


एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीएमडी अश्विनी लोहानी के मुताबिक मुबंई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान 27 सितम्बर से शुरु होने जा रही है। जबकि दिल्ली से बाली के बीच 28 अक्टूबर को नई उड़ान शुरू होगी। मुंबई से नैरोबी का किराया 45,000 निर्धारित किया गया है।

कनाडा में पंजाबियों का है जलवा, तीसरी भाषा है पंजाबी

पंजाबियों के लिए खुशखबरी, अमृतसर से सीधे पहुंचे टोरंटो


बता दें कि कनाडा में बहुतायत संख्या में पंजाबी रहते हैं। वहां की तीसरी सबसे बड़ी भाषा भी पंजाबी है, जिसे सरकार ने मान्यता दी है। अंगे्रजी और फ्रांसीसी के बाद पंजाबी का जलवा बरकरार है। कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमंस के लिए हुए चुनाव में पंजाबी भाषा बोलने वाले 20 उम्मीदवार भी निर्वाचित हुए हैं जिनमें 18 लिबरल हैं व 2 कंजरवेटिव सदस्य बताए जा रहे हैं। कनाडा की आबादी धर्म और नस्ल के आधार पर काफी विविध है। जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में कनाडा की कुल आबादी में अल्पसंख्यक 22.3 फ़ीसदी हो गए थे। वहीं 1981 में अल्पसंख्यक कनाडा की कुल आबादी में महज 4.7 फीसदी थे। इस रिपोर्ट के अनुसार 2036 तक कनाडा की कुल आबादी में अल्पसंख्यक 33 फ़ीसदी हो जाएंगे। कनाडा की कुल आबादी में 1.3 फीसदी लोग पंजाबी समझते और बोलते हैं।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles