(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : कोविद -19 स्थिति पर यह देश के लिए पीएम मोदी (PM Modi) का तीसरा संबोधन आज रात 8 बजे होगा। उन्होंने सबसे पहले 24 मार्च को राष्ट्र को दिए अपने टेलिविज़न एड्रेस में लॉकडाउन की घोषणा की थी, फिर 14 अप्रैल को इसके विस्तार की घोषणा की। देश मे कोरोना (Covid-19) का कहर थमता नज़र नही आ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीज़ो का लगातार इज़ाफा देखने के मिल रहा है। अब तक भारत मे 70,768 कोरोना संक्रमित एक्टिव है, मरिज़ 5921, रिकवर हुए लोगों 22,549 और कोरोना के कारण 2294 अपनी जान जा चुकी है।
PM Narendra Modi to addressing the nation at 8 pm today#Modi #CoronaWarriors #VirusCorona #PMModi #Narendermodi #Lockdownextentionhttps://t.co/zwgaP0MUKH
— Aditi Singh (@AditiRajput_) May 12, 2020
संबोधन से पहले की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग
इससे एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग की थी जिसमे उन्होने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर चर्चा की। इस चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कहा कि जब तक हम इससे लड़ने के लिए कोई कारगर वैक्सीन या उपाय नहीं ढूंढ लेते हैं तब तक हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी ही है।
Had an extensive meeting with CMs. Each CM shared their perspective on battling COVID-19.
We discussed the way ahead in the post-COVID era, the challenges in healthcare, education and other sectors. https://t.co/0SZptVbzAF
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2020
ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम नरेंद्र मोदी की इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ममता बनर्जी उन पर गंभीर आरोप लगाती नजर आई उनका कहना है कि इस बैठक से बंगाल को कोई फायदा नहीं हुआ है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें केंद्र से उतना वित्तीय सहयोग नहीं मिला जितनी उन्हें आशा थी।