19.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

उत्तर मध्य रेलवे ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ

प्रयागराज /सुजीत चौरसिया : लौह पुरुष सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय सूबेदारगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर प्रमुख विभागाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों के साथ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को दीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

—रेलवे सुरक्षा बल ने किया मार्च पास्ट, “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन
—एनसीआर के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

शपथ ग्रहण के बाद सरदार पटेल के सम्मान के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया। एकता दौड़ को महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार पटेल से जुड़े बैनर और पोस्टर हाथों में पकड़े हुए बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों और एथलीट ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया।

उत्तर मध्य रेलवे ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ए. के. श्रीवास्तव सहित सभी विभागाध्यक्षों सहित मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ, रन फॉर यूनिटी यूनिटी, क्विज एंड निबंध प्रतियोगिताओं, पेंटिंग आदि कार्यक्रम उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों आगरा, प्रयागराज और झांसी के साथ-साथ अन्य इकाइयों द्वारा भी आयोजित किए गए।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles