13.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

नितिन गडकरी का ऐलान,सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा कैशलेस इलाज

नयी दिल्ली /सुनील पाण्डेय : सड़क परिवहन और रजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार की घोषणा करते हुए आज कहा कि पीड़ितों को 7 दिन तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
गडकरी ने मंगलवार को यहां भारत मंडपम में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दुर्घटना होने के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पीड़ितों को 7 दिन तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

—पीड़ितों को 7 दिन तक या अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के इलाज की निशुल्क सुविधा
-राज्यों के परिवहन मंत्रियों की यहां हो रही बैठक में इस विषय पर विशेष चर्चा
—वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.80 लाख मौतें हुई हैं।
—हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई है

उन्होंने कहा कि राज्यों के परिवहन मंत्रियों की यहां हो रही बैठक में इस विषय पर विशेष चर्चा की गई और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर गंभीर विचार विमर्श किया गया। सभी मंत्रियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जानी चाहिए और इसके लिए जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। श्री गडकरी ने कहा बैठक में पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा को लेकर रही। चिंता की बात यह है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.80 लाख मौतें हुई हैं। हेलमेट न पहनने की वजह से 32,000 लोगों की मौत हुई है। दूसरी गंभीर बात यह है कि 60 प्रतिशत दुर्घटना के शिकार 18 से 34 वर्ष की आयु के लोग हुए हैं। स्कूलों और कॉलेजों के सामने एग्जिट-एंट्री पॉइंट पर उचित व्यवस्था न होने की वजह से 10,000 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करने के बाद इस पर व्यापक बैठक में चर्चा की गई और तय किया गया कि इसे कम करने की कोशिश करेंगे। दुर्घटना को कैसे रोका जाए उसे कैसे कम किया जाए इसको लेकर सभी एकमत हैं।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles