19.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

दिल्ली के बाद यूपी, तमिलनाडू ने भी बढ़ाया पेट्रोल-डीजल कीमतें

लॉकडाउन के बीच खजाना भरने की राज्यों में होड़
–दिल्ली के बाद यूपी, तमिलनाडू ने भी बढ़ाया पेट्रोल डीजल कीमतें
–बाकी राज्य भी पेट्रो कीमतें बढ़ाने की तैयारी में
–लॉकडाउन खुलने के बाद होगा महंगाई का विस्फोट
— खाना पीना, ट्रांसपोर्ट, सब्जी, दूध, दालें सब कुछ हो जाएगा महंगा
-दिल्ली में डीजल महंगा, नोएडा-गाजियाबाद में सस्ता

(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिगड़ी अर्थव्यवस्था के चलते खाली खजाने को भरने के लिए सरकारों में होड़ मच गई है। केंद्र ने मंगलवार को पेट्रोल पर 10 रुपया प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपया प्रति लीटर उत्पाद शुल्क क्या बढ़ाया, राज्यों ने भी अपने गेट खोल दिए। पहले दिल्ली, और अब अब उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडू ने पेट्रो कीमतों पर टैक्स (वैट) लगा दिया। दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब ने भी पीछे नहीं हैं। लिहाजा, अब लॉकडाउन के बाद जब दोबारा लोग सड़कों पर उतरेंगे और बिजनेस पटरी पर लौटेगा तब हर चीज महंगी यानि बहुत महंगी होगी। लोगों को खाना पीना, ट्रांसपोर्ट, सब्जी, दूध, दालें इत्यादि सब कुछ महंगा हो जाएगा। बढ़ी हुई पेट्रो कीमतें सीधे लोगों की जेब पर असर डालेंगी और लोगों का पूरा बजट बिगड़ जाएगा। लॉकडाउन के चलते वैसे ही लोगों की स्थिति बिगड़ी हुई है।
देश में 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में सरकार ने तमाम तरह की ढील दी हैं, जिसकी वजह से डीजल-पेट्रोल की मांग में पिछले दो लॉकडाउन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है। राज्य भी इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं और उन्होंने डीजल-पेट्रोल पर टैक्स बढ़ाना शुरू कर दिया है। 3 राज्यों ने कुछ दिन पहले ही टैक्स बढ़ा दिया था, जबकि 4 राज्यों में लॉकडाउन 3.0 के बीच में टैक्स बढ़ोतरी का फैसला किया है।
राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 5 मई को डीजल ओर पेट्रोल पर 30 प्रतिशत वैट बढ़ाया था, जिसके बाद यहां डीजल के दाम में 7.10 रुपये की बढ़ोतरी हुई और पेट्रोल 1.67 रुपये महंगा हो गया। कीमत देर रात लागू हुई और 6 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपया और डीजल की कीमत 69.39 रुपये हो गई।

UP : पेट्रोल पर  2 रुपया और डीजल पर  एक रुपया वैट बढ़ाया

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर प्रति लीटर 2 रुपया और डीजल पर प्रति लीटर एक रुपया वैट बढ़ाया गया है। नई कीमत आज आधी रात से लागू होगी। दिल्ली की तुलना में यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में डीजल सस्ता है, जबकि, पेट्रोल दिल्ली में सस्ता है। 6 मई को नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.03 रुपये और डीजल की कीमत 62.96 रुपये है।

वैट बढऩे के बाद कल वीरवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.03 रुपये और डीजल की कीमत 63.96 रुपये प्रति लीटर होगी। दिल्ली और नोएडा-गाजियाबाद बिल्कुल सटा है और लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लिहाजा, इन शहरों के लोग पेट्रोल दिल्ली और दिल्ली वाले डीजल यूपी में भरवाने जा सकते हैं। दिल्ली में पेट्रोल 2.77 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा, जबकि नोएडा में डीजल 5.43 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।

सबसे सस्ता ईटानगर और महंगा राजस्थान में

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में। यहां पर आज यानी 6 मई 2020 को पेट्रोल की कीमत 66.12 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी बहुत सस्ता है, जिसकी कीमत 60.08 रुपये प्रति लीटर है। जबकि सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में है। राजस्थान के गंगानगर में आज पेट्रोल की कीमत 80.49 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 73.32 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में सस्ता है पेट्रोल, डीजल महंगा

दिल्ली सरकार द्वारा भारी वैट बढ़ाए जाने के बाद भले ही राज्य में पेट्रोल की कीमतें बढ़ गई हैं, लेकिन अभी भी चार महानगरों की तुलना में दिल्ली में ही सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में 75.54 रुपये, कोलकाता में 73.30 रुपये और मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिक रहा है। हालांकि, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये, कोलकाता में 65.62 रुपये और मुंबई में 66.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों ने कुछ दिन पहले ही बढ़ा दी कीमतें

पूवोत्तर के 3 राज्यों असम, नागालैंड और मेघालय ने लॉकडाउन 3.0 से पहले ही डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी थीं। असम में आज 6 मई बुधवार को गुवाहाटी में डीजल की कीमत 77.46 रुपये लीटर और पेट्रोल की कीमत 79.84 रुपये लीटर है। जबकि नागालैंड के कोहिमा में डीजल की कीमत 68.73 और पेट्रोल की कीमत 77.37 रुपये लीटर है। इसी प्रकार मेघायल ने भी लॉकडाउन 3.0 से पहले ही डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दी थीं। आज 6 मई बुधवार को शिलॉन्ग में डीजल की कीमत 67.45 और पेट्रोल की कीमत 74.61 रुपये लीटर है।

…ये है नई दरें —-
दिल्ली में पेट्रोल-71.26 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली में डीजल-69.39 रुपये प्रति लीटर
———–
नोएडा में पेट्रोल 74.03 रुपये
नोएडा में डीजल 63.96 रुपये
——————–
चंडीगढ़ में पेट्रोल – 65.82 रुपये लीटर
चंडीगढ़ में डीजल – 59.30 रुपये
———————-
पंजाब में पेट्रोल -69.99 रुपये लीटर
पंजाब में डीजल -62.56 रुपये लीटर
—————————
तमिलनाडू में पेट्रोल-75.54 रुपये
तमिलनाडू में डीजल 68.22 रुपये
—————————————
दिल्ली में टैक्स सहित एक लीटर पेट्रोल की कीमत
एक्स फैक्ट्री कीमत 17.96 रुपये
भाडा़ व अन्य खर्चे 0.32 रुपये
एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये
डीलर का कमीशन 3.56 रुपये
वैट (डीलर के कमीशन के साथ) 16.44 रुपये
आपके लिए दाम 71.26 रुपये
—————–
दिल्ली में टैक्स सहित एक लीटर डीजल की कीमत
एक्स फैक्ट्री कीमत 18.49 रुपये
भाडा़ व अन्य खर्चे 0.29 रुपये
एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये
डीलर का कमीशन 2.52 रुपये
वैट (डीलर के कमीशन के साथ) 16.26 रुपये
आपके लिए दाम 69.39 रुपये

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles