26.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

एशिया की सबसे गहरी मैंगनीज खदान MOIL कंपनी पहुंची सांसद Bharti Pardhi

बालाघाट/ रहीम खान: बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती भारती पारधी (Bharti Pardhi) ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एशिया महाद्वीप की सबसे गहरी मैंगनीज खदान मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) भरेवली की भूमिगत खदान का अपने साथियों के साथ भ्रमण किया। साथ ही देखा कि किस तरह से जमीन के भीतर अपना कार्य करता है। उसको प्रत्यक्ष रूप से देखा और मजदूरों से चर्चा किया और मजदूरों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तरह की प्रगति श्रमवीरों के कंधे पर से होकर गुजरती है। मॉयल की प्रगति में भूमिगत खान श्रमिकों का योगदान अमूल्य है। जमीन के भीतर उनसे चर्चा करके एक नये अनुभव की प्राप्ति हुई। जो हमेशा याद रखी जायेगी। इसी मध्य उन्हांेने वहां अन्य कामगार कर्मचारियों से भी चर्चा किया।

-सांसद पारधी बोली—मॉयल भूमिगत खान श्रमिकों का योगदान अमूल्य

मजदूर एवं कर्मचारियों से प्रत्यक्ष चर्चा करते हुए उनका चुनाव में दिये गये सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही उनसे कहा कि उनकी जो भी समस्या है उससे उनकों अवगत कराये उसका निराकरण करने का सतत रूप से प्रयास किया जायेगा। इसके पूर्व जब वह 6 लेबल पिकटाप पर पहुंची तो मॉयल के अभिकर्ता एवं संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार सिंह खान प्रबंधक मयंक जैन ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर कंपनी की तरह से स्वागत किया साथ ही मैप के माध्यम से सांसद को कार्यो की जानकारी से अवगत कराया। उसके पश्चात सांसद को भूमिगत खदान मे ंले जाकर जमीन के भीतर किस तरह से कार्य किये जाते है इससे अवगत कराया।

यह भी पढें…मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, MP के विभिन्न अंचलों में होंगी ‘इंडस्ट्री कॉन्कलेव’

इस अवसर पर सांसद के साथ भाजपा भरवेली के युवा पदाधिकारी मोनिल जैन, मोबिन खान, भावेश बिसेन, पुलकित पारधी, अंजली पारधी, कल्पित पारधी, रूद्राक्ष पारधी एवं अन्य उपस्थित थे। सांसद पारधी का खान प्रबंधक मंयक जैन ने आभार व्यक्त करे हुए कहा कि उनके भ्रमण से हम सब का उत्साहवर्धन हुआ है। उनका हमेशा कंपनी में स्वागत है।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles