16.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024

जाल में फंसा शेर का बच्चा, मां शेरनी के सामने फॉरेस्ट गार्ड ने बचाई शावक की जान

अहमदाबाद/टीम डिजिटल : गुजरात के राजुला, ग्रेटर गिर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडियों पर इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का बच्चा जाल में फंसा हुआ है, और वहीं पास में शावक की मां अपने दूसरे बच्चों के साथ बैठी मदद का इंतजार कर रही है। इसी बीच जाल में फंसे बच्चे की दहाड़ सुन वन विभाग के कुछ कर्मचारी और रिसर्चर्स वहां आते है और शावक को फंसा देख अपनी जान पर खेलकर उसे बचाते है। आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे भारतीय वन विभाग के अधिकारी रमेश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि वन विभाग के दो कर्मचारी और रिसर्चर्स कैसे अपनी जान की बाजी लगाते हुए जाल में फंसे शावक को आजाद कराते हैं।

गौरतलब है कि जब पूरी दुनिया बुधवार, 3 मार्च 2021 को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे मना रही थी उस समय जाल में फंसा शेर का बच्चा अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ था। हालांकि इस दौरान दो फील्ड वर्कर्स ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी जान की बाजी लगाई और काफी मशक्कत के बाद शावक को बचा लिया. हैरानी की बात ये है कि जब कर्मचारी शावक को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे उस समय शेरनी और उसके दूसरे बच्चे वहीं पास बैठे रेस्क्यू ऑपरेशन देख रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक जिन दो शोधकर्ताओं नें अपनी जान को जोखिम में डालते हुए शावक को बचाया उनके नाम मेहुल डुदिया और उमेश खेतानी बताया जा रहा है।जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग सलाम कर रहे है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को अब तक 29 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 2 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

SourceTwitter

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles