तेजपुर /डी पाण्डेय : गृह मंत्रालय (home Ministry) भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम जोर-शोर से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में संचालित किया जा रहा है। पौधारोपण के इस कार्यक्रम के तहत CAPF व ITBP द्वारा कुल 4 करोड़ पौधे लगाये जाने है।
पौधारोपण के इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आई०टी०बी०पी० ने अरूणांचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा तेजपुर में पौधे लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।
—गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संचालित किया जा रहा कार्यक्रम
—CAPF व ITBP द्वारा कुल 4 करोड़ पौधे लगाये जाने है
— महिलाओं के पौधारोपण के कार्यक्रम की अध्यक्षता रीता खोसला ने की
शुक्रवार 18 अगस्त को तेजपुर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बेसरिया राजकीय हाईस्कूल, बी०पी० तिनाली, सोलहवॉ मील फॉरेस्ट एरिया भालूपॉग तथा पीठाकुऑ हाईस्कूल में पौधारोपण किया, पौधारोपण का कार्यक्रम संदीप खोसला, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय तेजपुर की अध्यक्षता में किया गया।
पीठाकुऑ हाईस्कूल में संदीप खोसला, उप-महानिरीक्षक, द्वारा पौधा लगाया गया। पौधारोपण के प्रोग्राम के दौरान
डॉक्टर दीपक कुमार पाण्डेय, सेनानी स्टॉफ, सुबोध सांडिल्य, सेनानी अभियन्ता, के0एन0 पन्त, सेनानी, ए० के० दास, द्वितीय कमान, सैम शर्मा, उप-सेनानी, बृजेश कुमार राय, उप सेनानी, डॉ० रूप ज्याति लस्कर, उप सेनानी, कैलाश ढौडियाल, सहायक सेनानी व बल के कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के कार्यक्रम में कैम्पस की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
महिलाओं के पौधारोपण के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति रीता खोसला, एक्सीक्यूटिव चीफ द्वारा की गई। महिलाओं के कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे कैम्पस में लगाये ।