–रोजाना 10 हजार पानी की बोतले पहुंचा रहा है भारतीय रेलवे
–एक लीटर ही रेलनीर, अब तक 50 हजार बोतल पानी पिलाया
–रेलवे की तैयारी, लॉकडाउन तक पहुंचाते रहेंगे पानी
(खुशबू पाण्डेय)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल: राजधानी दिल्ली में कोरोना से जंग लडऩे के लिए मैदान में उतरे दिल्ली पुलिस के जवानों की प्यास भारतीय रेलवे बुझा रही है। रेलवे प्रतिदिन 10 हजार पानी की बोतलें पुलिस कर्मियों के लिए व्यवस्था कर रही है। अब तक 50000 पानी की बोतलें वितरित की जा चुकी हैं। रेलवे के सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी, आरपीएफ, जोनल रेलवे जैसे संगठनों की मदद से यह संभव हो रहा है। हर दिन रेलवे के कर्मचारी जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पानी की बोतल पहुंचा रहे हैं।
यह अभियान लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक फिलहाल जारी रहेगी। तब तक के लिए रेलवे ने आईआरसीटीसी, आरपीएफ, और उत्तर रेलवे को मिलकर यह पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर जंग लडऩे की एकता में उनका एक छोटा सा प्रयास है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेलवे ने गलियों मोहल्लों और जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की इस समस्या को समझा है, लिहाजा रेलवे ने उनके लिए ड्यूटी की जगह पर ही पानी उपलब्ध कराने की शुरुआत की है।
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी की माने तो 10,000 पानी की बोतल एक 1 लीटर की हैं, जो भारतीय रेलवे के अपने रेल नीर प्लांट में तैयार किया जा रहा है। उसी को दिल्ली पुलिस को भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह पानी की सप्लाई पूरी तरह से फ्री है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक उसने पानी की बोतल पहुंचाना शुरू कर दिया है और हर दिन अब इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।
बता दें कि लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लगातार काम कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे अवसर पर उनके लिए पीने के पानी की मौके पर ही व्यवस्था करना एक बड़ी राहत देने वाला कदम है।
भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रहे योद्धाओं (पुलिस कर्मियों) की मदद करना भी राष्ट्रीय प्रयास की तरह है। इसलिए, रेलवे आगे बढ़ते हुए इन योद्धाओ की प्यास बुझाने का काम शुरू किया।
इस पहल के तहत भारतीय रेलवे ने अपने पीएसयू आईआरसीटीसी की मदद से 16 अप्रैल से नई दिल्ली में प्रति दिन 10000 रेल नीर पानी की बोतलों का मुफ्त वितरण शुरू किया है। ये 10000 रेलनीर पानी की बोतलें एक लीटर की हैं। उन्हें नांगलोई के रेलनीर प्लांट में तैयार किया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों रेलवे की यात्री ट्रेनों पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं इसलिए ट्रेनों एवं स्टेशनों पर में यात्रियों की प्यास बुझाने वाला रेल नीर दिल्ली पुलिस की प्यास बुझा रहा है।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान देश के कोने-कोने में गुड्स ट्रेनों के जरिए जरूरी सामान उपलब्ध करा रहा है। रेलवे ने 5000 से ज्यादा डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड के तहत आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की है। रेलवे एक लाख से ज्यादा ऐसे आइसोलेशन बेड तैयार कर चुका है।