26.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024

Indian Army और महावीर विश्वविद्यालय ने मिलकर किया वीर नारियों का सम्मान

मेरठ /अ​दिति सिंह। सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय  व भारतीय सेना की ओर से सोमवार को पाईन सैनिक इंस्टटीयूट (Pine Sainik Institute) में सेना के अमर शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महावीर मेडिकल कॉलेज द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया। जिसमें वीर नारियों सहित भारतीय सेना के जवानों के 150 से अधिक परिजनों के स्वास्थ की जांच कर दवाई वितरित की गई। इस दौरान महावीर विश्वविद्यालय  द्वारा शहीदों के परिवारों को अजीवन आयुर्वेद चिकित्सा निशुल्क (free ayurvedic treatment for life) उपलब्ध कराने की घोषणा को गई। घोषणा सुनकर कार्यक्रम में मौजूद शहीदों के परिजन भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर नारियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया।

-शहीदों के परिवारों को अजीवन निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा देगा महावीर विवि
-महावीर विवि व सेना की ओर से पाईन सैनिक इंस्टटीयूट में आयोजित किया गया कार्यक्रम
-कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक लोगों की गई स्वास्थ जांच, अब विवि लाइफ टाइम रखेगा ध्यान

मुख्य अतिथि मेजर जनरल मनीष लूथरा जनरल ऑफिसर कमांडिंग पाइन डिविजन , ब्रिगेडियर अमित चांद, कर्नल कृष्ण कांत बाजपाईऔर विवि डॉयरेक्टर तेजस भारद्वाज ने उसके बाद शहीदों की वीर नारियो का सम्मान किया गया। जिसमें श्रीमती संगीता, श्रीमती मोनकेश, श्रीमती पूनम, श्रीमती कविता देवी, श्रीमती मीनू देवी, श्रीमती सुमन , श्रीमती रणवीरी देवी, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती कमलेश देवी, श्रीमती बाला देवी, श्रीमती नीलम देवी, श्रीमती कलावती देवी, श्रीमती राजबाला देवी, श्रीमती नरेंद्रा देवी, श्रीमती सुमन और श्रीमती बीरमती को सम्मानित किया गया।
आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा पाकर वीर नारियों ने भावुक होते हुए खुशी जाहिर कर महावीर विश्विद्यालय के इस कदम का तहे दिल से स्वागत किया।

Indian Army और महावीर विश्वविद्यालय ने मिलकर किया वीर नारियों का सम्मान

महावीर विश्वविद्यालय  के डायरेक्टर तेजस भारद्वाज (Tejas Bharadwaj) ने कहा कि शहीदों और उनके परिवारों के बलिदान को बदौलत आज हम सब देश में खुली हवा में आजादी से चेन की सांस ले रहे हैं। ऐसे में शहीदों के प्रति यह हमारी (महावीर विश्वविद्यालय ) की एक छोटी सी श्रद्धांजलि है। वीर नारियों को सम्मानित कर आज हमारा मान बढ़ गया है।

latest news

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles