नई दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : चीन में हो रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के 74 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छूआ। शनिवार सुबह गेम्स के14वें दिन महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता। इसके साथ ही अब भारत के 25 गोल्ड हो गए हैं। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरा भारत देश झूम उठा है। खुद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने आप को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में हमारे एथलीटों द्वारा 100 पदकों का पड़ाव पार कर लेने पर पूरा देश रोमांचित हो उठा है।
प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को भारतीय दल का आतिथ्य करेंगे और दल से बातचीत करेंगे। नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया हैः
एशियाई खेलों में भारत के लिये बेमिसाल उपलब्धि! हमने 100 पदकों का पड़ाव पार कर लिया है, जिससे देशवासी रोमांचित हो उठे हैं।
A momentous achievement for India at the Asian Games!
The people of India are thrilled that we have reached a remarkable milestone of 100 medals.
I extend my heartfelt congratulations to our phenomenal athletes whose efforts have led to this historic milestone for India.… pic.twitter.com/CucQ41gYnA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
मैं अपने शानदार एथलीटों को हृदय से बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों ने भारत को इस ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचाया है। अचम्भित कर देने वाले प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है और हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
मैं 10 तारीख को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल का आतिथ्य करूंगा और एथलीटों के साथ बातचीत करूंगा।
सिर्फ़ कहा ही नहीं,
करके दिखाया।हुई मेडल्स की बौछार,
अबकी बार 100 पार। pic.twitter.com/miSOfDRCgS— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 7, 2023
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पहली बार हमारी पदक तालिका 100वें अंक तक पहुंची। यह सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करने की खेल यात्रा की नई शुरुआत है।
Our medal tally reaches the 100th mark for the first time at the #AsianGames.
It is the new beginning of a sporting journey to achieve newer heights in success. This achievement lights a new beacon of hope among our athletes fuelling their pursuit of excellence with more power. pic.twitter.com/IqjJzXTFAi
— Amit Shah (@AmitShah) October 7, 2023
यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के बीच आशा की एक नई किरण जलाती है, जिससे उनकी उत्कृष्टता की खोज में और अधिक शक्ति आ जाती है।
एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बनाया है इसमें हमारे महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार जानदार रहा