36 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर बोले-पीड़ितों को मिले न्याय,तत्काल दर्ज होगी FIR

गाजियाबाद/ भूपेंद्र तालान। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर IPS जे.रविंदर गौड़ (IPS J. Ravinder Gaur) ने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त बनाने एवं पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसलिए तत्काल एफआईआर दर्ज होगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। वहीं,शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुदृढ़ रहे। इसको लेकर भी बेहतर प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा।  पुलिस कमिश्नर जे.रविंदर गौड़ ने बातचीत के दौरान कहा कि यही प्राथमिकता है। पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट गाजियाबाद (Commissionerate Ghaziabad) के दूसरे पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद एक बड़ा निर्णय लिया है। पिछले करीब ढाई साल से वीरानी हालत में कलेक्ट्रेट स्थित कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय ऑफिस में ही अब पुलिस कमिश्नर रोजाना सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जे.रविंदर गौड़ सुबह साढ़े 9 बजे ही अपने ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने ठीक दोपहर 2 बजे तक जन सुनवाई की।

-भ्रष्टाचार रोकने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हो,कई योजनाओं पर करेंगे काम
-गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से खास बातचीत,दिए कई बडे संकेत
—अब पुलिस कमिश्नर रोजाना सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे
— तेलंगाना के मूल निवासी और वर्ष-2005 बैच के IPS अधिकारी हैं जे.रविंदर गौड़

हरसांव स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर कार्यालय अब बंद हो जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने फरियादियों की समस्याएं एवं शिकायतों को सुनने के बाद उनका तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले पुलिस ऑफिस का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को कार्यालय को स्वच्छ रखने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। मूलरूप से तेलंगाना प्रदेश के रहने वाले वर्ष-2005 बैच के आईपीएस अधिकारी जे.रविंदर गौड़ यहां से पहले आगरा में पुलिस कमिश्नर तैनात थे। प्रदेश शासन ने इनका तबादला कर गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात रहे है। लेकिन प्रत्येक जनपद की अलग-अलग स्थिति होती है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर बोले-पीड़ितों को मिले न्याय,तत्काल दर्ज होगी FIR

उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। जनप्रतिनिधि भी लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता पर सुनने के बाद निस्तारण कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कार्यवाहक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना को ही जिम्मेदारी भी सौंप दी है। कार्यवाहक एडिशनल पुलिस कमिश्नर के रूप में ही कल्पना सक्सेना अब कार्यभार देखेंगी। वहीं,पुलिसिंग व्यवस्थ बेहतर बनाने को पीड़ितों को अब उनके घर पर ही एफआईआर की कॉपी पहुंचाई जाने लगी है। वहीं,क्षेत्र में अवैध धंधे चलने पर थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

FIR की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को घर तक पहुंचाई जाए :पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक एफआईआर की एक कॉपी संबंधित व्यक्ति को उसके घर तक पहुंचाई जाए। इसके अलावा सट्टा,जुआ,अवैध शराब, भू-माफिया गतिविधियों व अवैध कब्जे की सूचना पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं,बच्चों,दिव्यांगजनों व गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीडि़तों की फरियाद सुनने के लिए रोजाना थाना प्रभारी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और बीट प्रणाली को मजबूत करने,चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट आदि की जांच समय पर होगी।

थानों में तैनात सिपाही और हेड कांस्टेबल को बीट का दायित्व सौंपा जाएगा

थानों में तैनात सिपाही और हेड कांस्टेबल को बीट का दायित्व सौंपा जाएगा। पासपोर्ट,चरित्र प्रमाण पत्र,लाइसेंस,किराएदारों का सत्यापन कराने के लिए अब लोगों को थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बीट सिपाही आवेदकों के घर पहुंचेंगे और कार्य पूर्ण कर बीट रजिस्टर में एंट्री करेंगे। प्रत्येक कार्य की समय अवधि तय होगी। डीसीपी और एसीपी बीट कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने और साक्ष्यों सहित कोटज़् में दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजनगर एक्टेंशन में जल्द ही पुलिस कार्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा। पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी दे दी है। अप्रैल माह के अंत तक इसका बजट भी मिलने की संभावना है।

पुलिस का जनता के बीच कायम होगा विश्वास :जे.रविदंर गौड़ 

नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जे.रविदंर गौड़ ने कहा कि बेहतर काम के जरिए ही पुलिस का जनता के बीच विश्वास कायम होगा। इसलिए कहने पर नहीं बल्कि काम करने पर ज्यादा विश्वास रखते हैं। जनपद में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कई प्रकार के अभियान की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की बात सुनने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान करना है। पुलिस ऑफिस से लेकर थानों व चौकी में प्रत्येक पीडि़त की बात सुनी जाए। इसको लेकर डीसीपी और एसीपी कार्यालयों एवं थानों में सुबह 10 बजे से अधिकारी जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर बोले-पीड़ितों को मिले न्याय,तत्काल दर्ज होगी FIR

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने कहा कि अगर किसी शिकायतकर्ता की सुनवाई नहीं हो रही है तो वह सीधे हमसे से संपर्क करें। पुलिस में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलते ही संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नरेट पुलिस को हाइटेक बनाने के साथ गतिशील बनाया जाएगा। अपराध नियंत्रण करने के लिए कई ऑपरेशन चलाए जाएंगे। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बेहतर प्लानिंग के साथ पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से लेकर संबंधित अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए है कि लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखे।

पुलिस अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें :पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने कहा कि पुलिस अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराकर उनका निस्तारण कराए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनपद में पुलिस फोर्स की कोई कमी नहीं है। लेकिन जनता से बेहतर तालमेल नहीं बना पाने की वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते है। इसलिए पुलिसिंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाने के साथ निष्पक्षता से काम करना होगा। इन सबके साथ महिला संबंधी अपराध के अलावा गौकशी एवं साइबर क्राइम,चेन स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए चिन्हित गैंग और अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

latest news

Previous article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles