(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : तमिलनाडु के कुड्डलोर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के एक संयंत्र में आज विस्फोट होने के कारण सात लोगों घायल हो गए है । रिपोर्ट्स में कहा गया कि NLC इंडिया लिमिटेड के प्लांट में बॉयलर फट गया, जिसे पहले नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
लॉकडाउन 3.0
कोरोना की वजह से देश में 40 दिन का लॉकडाउन पूरा होने के बाद लॉकडाउन 3.0 मे कई शर्तों के साथ हर जोन में थोड़ी थोड़ी राहत दी गई। पर आज गुरुवार को देश भर में हादसों का सिलसिला रहा। आज गुरुवार सुबह से लेकर रात तक 4 बड़े हादसे हुए।
गुरुवार हादसों का दिन
आज गुरुवार देशभर में 4 बड़े हादसे हुए पहला विशाखापट्टनम में गैस लीक से 11 लोगों की मौत हुई।
दूसरा रायगढ़ में पेपर मिल पाइप फटने से 7 लोग घायल।
तीसरा कुड्डालोर में बॉयलर फटने से 7 लोग घायल हुए।
चौथा महाराष्ट्र में नासिक के शैतान पुर इलाके में केमिकल फ़ैक्टरी में आग लग गई।