नई दिल्ली/ अदिति सिंह: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) ने आज माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमेन में गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि इस कॉलेज ने नेक ए क्लब रेटिंग प्राप्त करके समूचे सिख समुदाय का गौरव बढ़ाया है और यह संस्थान सिख समुदाय के लिए सम्मान का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी तथा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर के नेतृत्व में कॉलेज उच्च स्तरीय प्रगति कर रहा है इसलिए आज दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष से बेटियां आकर इस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर रही है तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन कर रही हैं।
—सिख समुदाय के लिए माता सुंदरी कॉलेज सम्मान का प्रतीक: कालका
—चेयरमैन एवं सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने कॉलेज के लिए वित्तिय सहायता देने का किया ऐलान
सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की दूरदर्शी सोच है कि सिख कौम को जिस चीज की जरूरत है, उस पर ध्यान देना चाहिए। आज हमारे समाज को चिकित्सा सुविधाओं की बहुत आवश्यकता है तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी इस ओर ध्यान देते हुए बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं उनमें और अधिक काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में लड़कियों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए प्राचार्य डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि हॉस्टल की जरूरत है, इसलिए हमने तुरंत फैसला लिया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अपना उचित योगदान देगी। उन्होंने कहा कि जमीन के अलावा, हमने प्राजेक्ट के लिए आवश्यक योगदान दिया है।
यह प्रोजेक्ट सरदार एचएस नाग की देखरेख में पूरा होगा व भवन निर्माण के अनुभव के मामले में सरदार नाग का कोई सानी नहीं है और उनके जैसा अनुभवी व्यक्ति दिल्ली में कोई नहीं है।
सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि कॉलेज के चेयरमैन और सांसद सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी ने हमेशा इस कॉलेज के लिए ही नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लिए एक पथप्रदर्शक के रूप में काम किया है, जिसके चलते सिख कौम ने उन्हें हमेशा सम्मान दिया है। आज भी सरदार सहनी ने कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के लिए बड़े योगदान की घोषणा की है, जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है।
इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों, सरदार प्रीतपाल सिंह साहनी, सरदार एचएस नाग, सरदार आरएस आहूजा, सरदार रवेल सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार जसविंदर सिंह जॉली, सरदार सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह भाटिया सदस्य, सर्वजीत सिंह विरक सदस्य, भूपिंदर सिंह गिन्नी सदस्य, सुरजीत सिंह जीती सदस्य, हरजीत सिंह पप्पा सदस्य, अमरजीत सिंह पिंकी सदस्य, सुखबीर सिंह कालरा सदस्य, गुरदेव सिंह सदस्य, कुलबीर सिंह व सरदार हरनेक सिंह गांधी के अलावा अन्य गणमान्य शख्सियतें बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।