नई दिल्ली /खुशबू पाण्डेय: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिखों के नए साल की शुरुआत पर नए साल का कैलेंडर रिलीज किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा बंगला साहिब में आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलो और कमेटी के धर्म प्रचार समिति के चेयरमैन सरदार जसप्रीत सिंह कर्मसर ने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख परंपरा और रिवायत के अनुसार हर साल नानकशाही कैलेंडर जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी हमेशा सिखी परंपराओं के अनुरूप अपने विरसे के प्रचार और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम गुरु साहिबान के बताए अनुसार अपने धर्म के प्रचार के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
-हमें अपने विरसे के प्रचार और प्रसार पर जोर देने की आवश्यकता है: जगदीप सिंह
—गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर बड़े आयोजन किए जाएंगे
उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमेशा सिखी जीवन दर्शन के प्रचार और प्रसार पर जोर दिया है और यह हमेशा जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गुरसिखी जीवन दर्शन की शिक्षा देना दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का प्रमुख कर्तव्य है और यह कमेटी हमेशा अपने कर्तव्यों की रक्षा करती रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमेशा सिखी जीवन दर्शन का प्रचार किया है और करती रहेगी। उनका लक्ष्य हमेशा बच्चों को अपने प्राचीन विरसे से जोड़ना रहा है और हम हमेशा इस दिशा में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुरसिखी जीवन दर्शन से जोड़ना हमारा मुख्य कर्तव्य है और यही हमारा सबसे बड़ा दायित्व है।