26.1 C
New Delhi
Wednesday, December 4, 2024

CM योगी ने कोरोना के नए स्ट्रेन के तहत सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए

  • –कोविड-19 के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जाए
  • –टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश
  • –कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव के लिए प्रत्येक जिले में कोल्ड चेन व्यवस्था की जाए
  • –कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को निरन्तर जागरूक किया जाए
    –कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें

लखनऊ टीम डिजिटल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के दृष्टिगत सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को पूर्व की भांति सुदृढ़ रखा जाए। उन्होंने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए कोल्ड चेन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जनपद में प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वैक्सीन की सुरक्षित स्टोरेज के लिए सभी आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं प्राथमिकता पर तैयार की जाएं। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर्स तैयार करने की कार्यवाही को समयबद्ध ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने वैक्सीन की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में आमजन को निरन्तर जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाए। जागरूकता सृजन कार्य में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles