नयी दिल्ली /खुशबू पाण्डेय । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2014 के नारे में बदलाव करते हुए कहा कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं। ‘ उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद विजयी होकर उभरेगा। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनकी अनुपस्थिति में चुनाव प्रचार अभियान का कमान संभाल लेने के लिए अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की तारीफ की और उन्हें ‘झांसी का रानी’ बताया। सुनीता केजरीवाल भी सोमवार को चुनावी सभाओं में अरविंद केजरीवाल के साथ पहली बार नजर आयीं। अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में एक नुक्कड़ सभा में कहा, आज मैं अपने साथ अपनी पत्नी को भी लाया हूं। उन्होंने मेरी अनुपस्थिति में प्रभार संभाल लिया था। जब मैं जेल में था, वह मुझसे मिलने आया करती थीं। मैं उनसे अपने दिल्लीवासियों का हालचाल पूछा करता था और आपको अपना संदेश भेजता था। वह झांसी की रानी की जैसी है।
-अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं: केजरीवाल
—अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की तारीफ की और उन्हें ‘झांसी का रानी’ बताया
—अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में एक नुक्कड़ सभा की
सुनीता केजरीवाल ने भी लोगों को संबोधित किया और उनसे आप के पक्ष में वोट डालने की अपील की ताकि उनके पति को फिर जेल में नहीं भेजा जाए। उन्होंने कहा यह आपके आशीर्वाद का ही फल है कि मेरे पति आज यहां हमारे साथ हैं। ईश्वर उन लोगों की मदद करते हैं जो अच्छा काम करते हैं।
📍 कोंडली
जय बजरंग बली 🕉️🙏🏻
मोदी जी ने पूरी कोशिश की थी कि मैं जेल से बाहर ना आ सकूँ
लेकिन मेरी माताओं-बहनों ने मेरे लिये व्रत रखा और मेरे लिये दवाइयाँ भेजी।
आप सभी के आशीर्वाद से ही आज मैं बाहर हूँ।
– CM@ArvindKejriwal #EastDelhiWithKejriwal#25_मई_BJP_गई pic.twitter.com/ZAkzJeQaQR
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
अब यदि आप चाहते हैं कि मेरे पति जेल न जाएं जो 25 मई को आप के पक्ष में मतदान कीजिए। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। शीर्ष अदालत ने उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी। एक जून को सात चरणों में हो रहे आम चुनाव का आखिरी चरण है। उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने और जेल लौट जाने का निर्देश दिया। अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का अपना वादा दोहराया।
25 मई – भाजपा गई‼️
जेल का जवाब Vote से‼️
अगर मोदी जी सरकार में वापस आये तो ये आरक्षण और सविधान ख़त्म के देंगे।
जो हमें स्वतंत्रता सेनानियों की क़ुर्बानियों और बाबा साहेब के अथक प्रयासों से मिला है।
इसलिए संविधान और आरक्षण बचाने के लिए एक-एक Vote डलवाना है।
-CM… pic.twitter.com/q6Ft6bfrWq
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
उन्होंने कहा मैं आपसे कह रहा हूं कि चार जून को मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी। हर जगह लोग उनके शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनसे (भाजपा वालों से) नाराज हैं। उन्होंने कहा, लोगों ने उन्हें (सत्ता से) हटाने का मन बना लिया है चार जून को अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं। वर्ष 2014 में मोदी लोकप्रिय नारे अच्छे दिन आने वाले हैं’ के आधार पर ही सत्ता में पहुंचे थे। शाहदरा में एक अन्य जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया तथा उनपर राकांपा (एसपी) शरद पवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।