19.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

अमित शाह बोले-POK भारत का है, रहेगा और उसे लेकर रहेंगे

नई दिल्ली /अदिति सिंह: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) के समर्थन में संगम विहार में पहुंचे और लोगों से वोट मांगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर करारा हमला बोला। साथ ही केजरीवाल सरकार को 3G की सरकार करार दिया, जिसमें घोटाले घूसखोरी और घपलेबाजी ही होती है। अमित शाह ने दावा किया कि दिल्ली में जहां झुग्गी, वहां मकान- इसके तहत हम 3000 फ्लैट्स आवंटन कर चुके हैं। कुछ अनाधिकृत कॉलोनियां रह गई हैं जो आज मोदी की गारंटी के तहत कह रहा हूं कि 2026 तक सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करके हम आपको मालिक बनाएंगे।

—सत्ता के लिए केजरीवाल कांग्रेस की गोदी में बैठकर साथ चुनाव लड़ रहे
—2026 तक सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करके मालिक बनाएंगे
—केजरीवाल सरकार 3G की सरकार है- घोटाले घूसखोरी और घपलेबाजी

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और इसमें से 270 से अधिक सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहारने वाली है और पांचवा, छठा और सातवां चरण मोदी को 400 पार कराएगा। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- भारत के अर्थतंत्र को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना।
अमित शाह ने कहा कि इंडी अलायंस के नेता पूरे देश को डरा रहे हैं और कहते हैं कि पी.ओ.के. की बात मत करो, पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि उसके पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा हम तो भाजपा के जमात हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस कहती है कि दिल्ली और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेना देना, लेकिन उन्हें समझना पड़ेगा कि दिल्ली का बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक धारा-370 को अपने बच्चे की तरह पाल कर रखा। मोदी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दिलाई। इसके बाद मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया।
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा डराकर कहते थे कि धारा 370 हटाने पर खून की नदियां बह जाएगी और आज पांच साल हो गए लेकिन जम्मू-कश्मीर में किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जिस लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरता था वहां मोदी जी ने तिरंगा फहराने का काम किया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि अगर वापिस आएंगे तो उनकी पार्टी धारा 370 को बहाल करेगें। मोदी ने तीन तलाक को खत्म कर दिया है, लेकिन राहुल गांधी का दावा है कि अगर वे सत्ता में आए तो तीन तलाक को बहाल करेंगे। मोदी सीएए लाए और पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना चाहते हैं। हालांकि, राहुल का दावा है कि वे सीएए वापस लेंगे। भारत में राहुल और अरविंद केजरीवाल का कोई समर्थन नहीं करता, भारत से ज्यादा पाकिस्तान में उनके समर्थक हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में आज परिवर्तन देखिए पहले आजादी के नारे कश्मीर में लगते थे, आज पी.ओ.के. में लगते हैं। पहले पथराव यहां होता था, आज स्ट्राइक वहां हो रहा है। पहले यहां टूरिस्टों को आने नहीं देते थे, आज पाकिस्तान में आटे खाने के भी लाले पड़ रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता डा. अनिल जैन, सतीश उपाध्याय, राजीव बब्बर, एच.सी.एल. गुप्ता, विजय जौली, राजकुमार चौटाला, रणवीर तंवर, आजाद सिंह, शुभेन्दू शेखर अवस्थी, अजय सहरावत एवं रोहित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

केजरीवाल को बेनकाब किया जाए

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज तक केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा उसने नौकरी छोड़कर एनजीओ बनाया और शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और पार्टी बना ली। अरविंद केजरीवाल एक बेशर्म व्यक्ति हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जेल भेजा गया लेकिन उन्होंने सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ी। अब समय आ गया है कि अरविंद केजरीवाल को बेनकाब किया जाए। वो कहते थे- मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा मुख्यमंत्री बने।
अमित शाह ने कहा कि वो कहते थे- दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर उन्हें जेल में डालेंगे- आज सत्ता के लिए वो खुद कांग्रेस की गोदी में बैठकर साथ में चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल कहते थे- सेक्युरिटी, गाड़ी, आवास नहीं लेंगे, आज वो सेक्युरिटी, गाड़ी लेने के साथ ही 125 करोड़ रुपये की लागात से शीश महल लेकर रह रहे हैं। जनलोकपाल बिल लाने वाले थे, लेकिन उसमें भी ढकोसला निकला।

शीला दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज करने वाले थे, खुद जेल गए

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ केस रजिस्टर्ड करने वाले थे लेकिन वह तो नहीं हुआ। खुद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस रजिस्ट्रर्ड हो गया और उन्हें जेल में जाना पड़ा। इनके भ्रष्टाचार की सूची तो बहुत बड़ी है। अभी तो सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है अभी तो सात घोटालो की जांच होना बाकी है। लालू यादव, जयललिता और अन्य नेता जेल गए तो इस्तीफा देकर गए लेकिन केजरीवाल ही है जिन्हें कुर्सी का इतना मोह है।

केजरीवाल ऑड-ईवन में विश्वास रखते हैं : अमित शाह

भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ऑड-ईवन में विश्वास रखते हैं। ऑड दिन पर वह भ्रष्टाचारियों की सूची बनाकर भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देते हैं। ईवन दिनों में, वह भ्रष्टाचारियों के साथ गठबंधन करते हैं और इंडी गठबंधन का हिस्सा बन जाते हैं। विषम दिनों में वह इस्तीफा मांगते हैं, लेकिन सम दिनों में उन्हें जेल भेज दिया जाता है, लेकिन वह इस्तीफा नहीं देते।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles