35.5 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

AAP के पूर्व MLA ने केजरीवाल के कृषि बिल फाड़ने को बताया नौटंकी

दिल्ली विधानसभा में कृषि बिलों को फाडऩे पर घिरे अरविंद केजरीवाल
–आप के पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने ही उठाए सवाल, बताया नौटंकी
–दिल्ली में कृषि कानूनों को किया लागू, अब दिखा रहे हैं हमदर्दी
–विधानसभा में बिल फाडऩे का कोई संवैधानिक औचित्य नहीं
–किसानों के साथ हैं तो पहले रदद करें 23 नवम्बर का नोटिफिकेशन
–केंद्र सरकार के साथ भी और किसानों के साथ हमदर्दी भी, ऐसा नहीं चलेगा : जरनैल

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल: आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों पर अपनी ही पार्टी के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए हैं। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों की कापी फाडऩे को नौटंकी बताया है। जरनैल सिंह ने कहा कि ऐसा कतई नहीं हो सकता कि आप केंद्र सरकार का साथ भी दें और किसानों का हमदर्द होने का दम भी भरते रहें। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ वर्ष 2017 में पंजाब के लंबी से चुनाव लडऩे वाले जरनैल सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियों जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल सहित सभी दलों को इस मसले पर सियासत ना करने की सलाह दी है।
पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि मैं पत्रकार होने के नाते दिल्ली सरकार के द्वारा विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान खेती बिलों की कार्रवाई पर तकनीकी बात को रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक तरफ दिल्ली में इन काले कृषि कानूनों को 23 नवम्बर के गजट नोटफिकेशन निकाल कर लागू करते हैं और दूसरी तरफ खेती बिलों को फाडऩे की नौटंकी करते हैं। अगर दिल्ली सरकार सच में कृषि बिलों के खिलाफ है तो दिल्ली सरकार अपने 23 नवम्बर के नोटिफिकेशन को रदद क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें…दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने फाड़े कृषि बिल, भड़की भाजपा

जरनैल सिंह ने पंजाब सरकार, छत्तीसगढ, राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने की बावत इन राज्यों ने अपना नया कानून पास कर दिया। ताकि केंद्र के तीनों कानून उनके राज्य में प्रभावी ना हो सकें। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा बिलों के फाडऩे को केवल वाहवाही बटोरने एवं खबर लगवाने की कोशिश करार दिया है। साथ ही दावा किया कि इन बिलों को विधानसभा में फाडऩे का कोई वैधानिक औचित्य नहीं है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक ही बिल की प्रतियां थी, जिसे आप विधानसभा में फाड़े। पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा कानून पास करने के लिए होती है, बिल फाडऩे के लिए नहीं। लिहाजा, आप विधानसभा में बिल फाड़े या अपने घर पर इसका कोई मतलब नहीं है।

कर रही हैं सभी पार्टियांं मिलकर ड्रामा 

पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि एक तरफ महाराष्ट्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनी की बावत राय लेने के लिए बाकायदा कमेटी बनाई है लेकिन दिल्ली सरकार ना नया कानून बना रही है और ना ही अपने नोटिफिकेशन को रद कर रही है। किसान ठंड से मर रहा है, लिहाजा इस मसले पर कतई सियासत ना की जाए। जरनैल सिंह ने कहा कि अफसोस है कि सभी पार्टियांं मिलकर ड्रामा कर रही हैं। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पर भी हमला बोला। साथ ही कहा कि केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहते हुए अकाली दल की नेता पहले इन बिलों का समर्थन करती हैं और बाद में इन बिलों को लेकर नाटक करती हैं। इसलिए नाटक इतना मत करो। आप किसानों के साथ भी हो और किसानों के खिलाफ भी हो ये नहीं चलेगा।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles