29.6 C
New Delhi
Wednesday, April 16, 2025

IAS-IPS एकेडमी में कोरोना विस्फोट, 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोविड पॉजिटिव

—सारे प्रशिक्षु अधिकारी को विशेष कोविड केयर सेंटर में क्वारंटीन किया गया
—लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी को एहतियातन बंद किया
—ट्रेनिंग सहित सारी गतिविधियां 3 दिसंबर की रात तक ऑनलाइन ही रहेंगी

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : उत्तराखंड के मसूरी में स्थित आईएएस अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी में कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासनिक सेवा में चुने गए नए प्रवेशियों के लिए आयोजित 95वें फाउंडेशन पाठ्यक्रम के लिए कैंपस में कुल 428 प्रशिक्षु अधिकारी हैं।
अकादमी गृह मंत्रालय और देहरादून के ज़िला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। कोविड पॉजिटिव पाए गए सारे प्रशिक्षु अधिकारी को विशेष कोविड केयर सेंटर में क्वारंटीन किया गया है। 20 नवंबर 2020 से अकादमी ने जिला अधिकारियों के साथ समन्वय से 162 से अधिक आरटी-पीसीआर टेस्ट किए हैं। अकादमी ने निर्णय लिया है कि ट्रेनिंग सहित सारी गतिविधियां 3 दिसंबर 2020 की रात तक ऑनलाइन ही रहेंगी। प्रशिक्षु अधिकारी और स्टाफ के लोग कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना और मास्क पहनने का सख्ती से पालन कर रहे हैं। सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक चीज़ें पहने स्टाफ के लोग प्रशिक्षु अधिकारियों के हॉस्टलों तक भोजन और ज़रूरत की अन्य चीज़ें पहुंचा रहे हैं।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles