(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : कोरोना वायरस के कारण जनजीवन पर बड़ा असर पड़ता दिखाई दे रहा है। चीन से फैले इस भयानक वायरस के कारण पूरा विश्व एक बड़ी परेशानी का सामना कर रहा है। वायरस से बचाव को लेकर देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, इसी बीच भारत की रेसलर स्टार बबीता फोगाट ने जमातियों के ऊपर दिए गए विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की जा रही हैं।
क्या दिया विवादित बयान
अर्जुन अवार्ड विजेता बबीता फोगाट ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा करो ना वायरस भारत की दूसरे नंबर की बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
बबीता फोगाट के दिए हुए इस बयान पर सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है पर कई तरफ उनके समर्थक भी उनके इस बयान को सही ठहरा रहे हैं।
बबीता फोगाट के इस बयान का जवाब देते हुए एक यूज़र ने लिखा एक मुसलमान ने फिल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़कर अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पा बेचते नजर आते हैं।