16.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024

ट्रेनों में बेटिकट यात्रा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, NCR ने 500 यात्री पकडे

प्रयागराज /विनोद मिश्रा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) और उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से प्रयागराज मंडल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है ।रेल प्रशासन अपने सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है । सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है ।

— त्योहारों के दृष्टिगत वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर
—चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
—चेकिंग अभियान में 500 से अधिक यात्रियों से वसूला गया
03 लाख से अधिक का जुर्माना

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज रेल मंडल में वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया । प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली 14 गाड़ियों की जाँच की गयी, 33 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों ,15 रेलवे सुरक्षा बल एवं 25 जी.आर.पी.के माध्यम से वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया ।

इस चेकिंग अभियान में प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गयी, जिसमें 246 यात्रियों को बिना टिकट पाए जाने पर जुर्माना स्वरूप 1,96,060 रुपए वसूल किए गए एवं 292 यात्रियों को अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1,40,820 रुपए वसूल किए गए, जिसमें 17 यात्रियो को रेल परिसर में गन्दगी फैलाते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1700 रुपये वसूल किये गये । इस प्रकार एक दिन में कुल 538 मामलों से कुल 3,38,580 रुपये रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि रेलवे इस प्रकार के टिकट जाँच अभियान जारी रखेगा ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने कहा कि रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धूम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें । टिकट जांच अभियान के दौरान सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय संजय गौतम, एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक\प्रयागराज
दिवाकर शुक्ला सहित मंडल के अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे ।

latest news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

epaper

Latest Articles