झुंझुनूं (राजस्थान)/ टीम डिजिटल : प्रगतिशील संस्थान की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चेतीवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर,बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर एवं शहीद स्क्वाड्रन लीडर प्रशान्त बुंदेला की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारंभ हुआ। इसमें नई कार्यकारिणी के चुनाव अधिकारी मोतीलाल बुन्देला (सदस्य,किशोर न्याय बोर्ड,सीकर)से.नि.कैप्टेन जगदीश प्रसाद बुन्देला के निर्देशन में सम्पन्न हुए।
बुद्धिजीवियों ने सर्व सम्मति से राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल(आकाशवाणी दूरदर्शन,जयपुर) को पुनः राजस्थान प्रगतिशील संस्थान का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया प्रदेश मुख्य संयोजक मंगेजा राम खन्ना,प्रदेश मुख्य संरक्षक गोरुराम चावला,प्रदेश महासचिव पवन कुमार चौहान प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम बसवाला प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संदीप सोलंकी प्रदेश संगठन महासचिव राजकुमार बड़गुजर,प्रदेश महिला अध्यक्ष प्रिया नेहरा,प्रदेश महासचिव रेणु सोलंकी,जिलाध्यक्ष झुन्झुनू साधुराम नावरिया युवा अध्यक्ष झुन्झुनू रविखन्ना जिलाध्यक्ष नीमकाथाना रघुवीर सांभरिया महासचिव झुन्झुनू,सुनील बुन्देला।
महासचिव नीमकाथाना राजेशकुमार खन्ना,विधि प्रमुख,मोतीलाल बुन्देला,प्रदेश संयोजक(NRI) रवि बसवाला का सर्व सहमति से चुनाव हुआ।संस्थान ने शिक्षा समिति, शादी-विवाह समिति,पुस्तकालय वाचनालय समिति,साहित्यिक समिति,समन्वय समिति गठन कर पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया। प्रदेश भर से चुनाव में भाग लेने आये संस्थान के सदस्यों ने। मंगेजा राम खन्ना ने कार्येक्रम का संचालन करते हुए चुनाव कार्य संपन्न करवाया संस्थान समितियों के सभी पदाधिकारियों द्वारा समिति की रूपरेखा सुनिश्चित कर विकास का मार्ग सुनिश्चित करने का निर्णय किया,प्रतियोगिता परीक्षा,दहेज़।उन्मूलन,नशाखोरी, रक्तदान शिविर,सामुहिक विवाह, प्रतिभा सम्मान समारोह, मेडिकल केप, पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता,वरिष्ठ नागरिक अभिनंदन आदि आयोजन करने का निर्णय लिया गया संगठन को सम्पूर्ण देश में विस्तार कर एक हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.लक्ष्मी नारायण सामरिया ने संस्थान द्वारा विगत वर्षो में किए गए कार्यों एवं भावी कार्य योजना को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया सभी चुने हुए पदाधिकारियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी गई।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चेतीवाल के अलावा बिसाऊ के नेमीचंद दायमा पार्षद, बाबूलाल पंवार, गुलाब चेतीवाल, रतनलाल चेतीवाल, हजारी तंवर, ताराचंद चावला, दिनेश साँखला, डॉ सुशील बुन्देला, पूर्णमल सोलंकी, बाबूलाल पुरुषोत्तम सोलंकी, सुनील बुन्देला, रामसिंह नावरिया, शीशराम बदसिवाल, भवर बदसिवाल, केशर देव, दिनेश साँखला, डॉ श्रीराम खन्ना, नथमल बड़गुजर, नितिन बुन्देला, बीनू, बिंदु, स्नेहीराम गोविंद रामप्रसाद,महेंद्र कुमार बदसिवाल, ने सभी का आभार प्रकट करते हुए नई कार्यकारिणी के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।