बिग बॉस फेम राहुल वैद्ये और बड़े अच्छे लगते है टीवी सीरियल की टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के घर बाप्पा के आते ही खुशियता आ गयी है। जी हां टीवी एक्टर राहुल और दिशा ने बुधवार को एक बेटी को जन्म दिया है इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिये की गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, कपल ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपने फैंस को दी है.
इंस्टा हैंडल पर बीते दिन राहुल ने एक हठी की क्रिएटिव पिक्चर के साथ इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया और इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- लक्ष्मी जी आयी है हम एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने है..मम्मी और बेबी दोनों हेअल्थी और अच्छे है उन सभी का आभार जिन्होंने इस जर्नी में हमे आशीर्वाद दिया और हमारे लिए दुआ की।
वही आपकी जानकारी एक लिए बता दे दिशा और राहुलो का ये पहला बच्चा है जिसका वेलकम उन्होंने किया साथ ही ये कपल अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्सीटेंड था और लगातार मैटरनिटी शूट अपने और निजी ज़िन्दगी की अपडेट अपने चाहने वालो को दे रहा था.इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दे, मंगलवार को दुनिया भर में गणेश चतुर्थी का माहौल देखा गया जहा लाखों श्रद्धालुओं ने बाप्पा का स्वागत जोरों शोरो से अपन घर किया साथ ही राहुल और दिशा के लिए भी ये बाप्पा का आशीर्वाद है कि उनके घर में नन्ही पारी ने जन्म लिया है।