नयी दिल्ली/ खुशबू पाण्डेय : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रत्येक विकास पहल में बालिकाओं को सशक्त बनाने को अत्यधिक प्राथमिकता दी जाती है। मोदी ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि मुख्य ध्यान बालिकाओं को गरिमा और मौके सुनिश्चित करने पर है। भारत हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाता है, जो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक पहल है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राष्ट्रीय बालिका दिवस हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने और बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने टवीट किया, यह विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं की अनुकरणीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का भी दिन है।
—राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
— बेटियों को शिक्षित करें, प्रोत्साहित करें, सशक्त करें : स्मृति ईरानी
—सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया
हमारी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रत्येक विकास पहल में, हम बालिकाओं को सशक्त बनाने और अपनी नारी शक्ति को मजबूत करने को अत्यधिक प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने एक अन्य टवीट में कहा, हमारा ध्यान बालिकाओं की गरिमा और अवसर सुनिश्चित करने पर है।
National Girl Child Day is an occasion to reiterate our commitment and further strengthen ongoing efforts to empower the girl child. It is also a day to celebrate the exemplary accomplishments of the girl child in different fields.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2022
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहा, बेटी भारत की सराहना करें और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाकर उसे प्रोत्साहित करें। ईरानी ने टवीट किया, उदार, प्रखर, दृढ़निश्चयी, आत्मविश्वासी, भावुक और इसी तरह … मैं अपनी बेटियों का वर्णन इसी तरह करती हूं जो हमारे घर में अपार गर्व, प्रसन्नता और खुशी का कारण हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, एक बेटी भारत की सराहना करें और उसकी उपलब्धियों का जश्न मनाकर उसे प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा, शिक्षित करें, प्रोत्साहित करें, सशक्त करें। आज का दिन हमारी बालिकाओं को समान अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने का दिन है।
Kind, fierce, determined, confident, passionate and so on … This is how I describe my daughters who are the reason for immense pride, joy and laughter in our household.
On National Girl Child Day, appreciate a #BetiBharatKi and encourage her by celebrating her achievements. pic.twitter.com/Xo6tFblcKa
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 24, 2022
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम अपनी बेटियों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, हम एक समावेशी और समान समाज के निर्माण के लिए लैंगिक विभाजन को पाटने का संकल्प लेते हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजपारा और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष एवं संगिनी सहेली एनजीओ की संस्थापक प्रियल भारद्वाज ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मोदी सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया है। उन्होंने कहा, लड़कियों की कई समस्याओं को लंबे समय से नजरअंदाज किया जाता रहा है। एक बड़ी समस्या यह है कि माहवारी के कारण कई लड़कियां स्कूल छोड़ देती हैं।
My Daughters, my pride.
I count my blessings every day for being a proud father to 3 wonderful daughters. #BetiBharatKi pic.twitter.com/5tWSa6XcFx
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) January 24, 2022
मोदी सरकार की प्रेरणा और सहयोग से हमने संगिनी सहेली के माध्यम से जगह-जगह सेनेटरी पैड मशीनें लगाई हैं। व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इसका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कंट्री डायरेक्टर, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल, इंडिया, मिनी वर्गीज, ने कहा कि इस साल जब हर कोई बालिका दिवस मना रहा है, यह हमारी युवा लड़कियों के लिए विविध भोजन थाली सुरक्षित करने के लिए एक मजबूत प्रतिक्रिया का आह्वान करता है।