नई दिल्ली /अदिति सिंह : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल के सीमान्त मुख्यालय तेजपुर (असम) से एक साइकिल रैली को लेफ्टिनेंट जनरल रविन खोसला, जीओसी, 4 कोर द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इस अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस राष्ट्रव्यापी पहल का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों से शुरू होकर 75 साइकिल रैलियां आयोजित की जाएंगी। इनका समापन 2 अक्टूबर को राजघाट, नई दिल्ली में होगा।
इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल द्वारा 10 साइकिल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल के सीमान्त मुख्यालय तेजपुर (असम), गुवाहाटी (असम), सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), पटना (बिहार) लखनऊ (यूपी), रानीखेत (उत्तराखंड), प्रशिक्षण केंद्र अलवर (राजस्थान), एसएसबी अकादमी भोपाल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम (उत्तराखंड), सीटीसी सपरी (हिमाचल प्रदेश) से शुरू होकर साइकिल रैलियों के प्रतिभागी 2 अक्टूबर को राजघाट, नई दिल्ली में साइकिल रैली का समापन करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल रविन खोसला, जीओसी, 4 कोर ने प्रदीप कुमार गुप्ता, महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त मुख्यालय तेजपुर(असम), की उपस्थिति में एक साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली में कुल 15 एसएसबी कर्मी भाग ले रहे हैं जो 2384 किलोमीटर की दूरी तय करने के उपरांत 02 अक्टूबर को राजघाट (नई दिल्ली)में रैली का समापन करेंगे।