13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, सरकार ने बंद किए 17 स्कूलों के 100 वैक्सीन साइट

– कोवैक्सीन दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध करवाने में असक्षम, केंद्र के आदेश के बिना नहीं कर सकती सप्लाई
– संकट की गंभीरता समझते हुए राष्ट्र के सरकार की भूमिका निभाए केंद्र: मनीष सिसोदिया
– वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अन्य फार्मा कंपनियों को भी उपलब्ध करवाए फार्मूला: उपमुख्यमंत्री

नई दिल्ली, टीम डिजिटल: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को केंद्र सरकार से हरसंभव प्रयास से देश और दिल्ली में वैक्सीन के पर्याप्त आपूर्ति की मांग की। उन्होंने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से ग्लोबल टेंडर (Global tender) निकालने की मांग की और यह भी कहा की केंद्र सरकार देश में अन्य फार्मा कंपनियों को वैक्सीन का फार्मूला सौंप देश में वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने का काम करे। उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को कोवैक्सीन ( Covaccine) से मिले एक पत्र का हवाला देते हुए बताया कि कोवैक्सीन ( Covaccine) ने दिल्ली सरकार को वैक्सीन उपलब्ध करने से मना कर दिया है। कोवैक्सीन से मिले पत्र के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों के इज़ाज़त के बिना दिल्ली सरकार को वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाई जा सकती है।

इस पत्र ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार ये तय करती है कि किस राज्य को कितनी मात्रा में वैक्सीन (vaccine) दी जाए। यदि केंद्र सरकार ये तय करती है तो उसकी जिम्मेदारी है कि सभी राज्यों में वैक्सीन (vaccine) की पर्याप्त आपूर्ति भी उपलब्ध करे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि वैक्सीन की कमी से दिल्ली में आज 17 स्कूलों में 100 सेंटरों को बंद करना पड़ा है जहां कोवैक्सीन लगाई जाती थी। उन्होंने कहा कि यदि वैक्सीन (vaccine) की कमी की ऐसी ही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में हमारे युवा लगातार मरते रहेंगे ।

उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगवाने के लिए 1.34 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया था। इसमें 67 लाख कोवैक्सीन (Co-vaccine) और 67 लाख कोविशील्ड (Covishield) शामिल थे।

 सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- संकट की गंभीरता को समझे और राष्ट्र के सरकार की भूमिका निभाएं 
उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस संकट की गंभीरता को समझे और राष्ट्र के सरकार की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत के उन सभी फार्मा कंपनियों को वैक्सीन (vaccine) का फार्मूला उपलब्ध करवाए जो वैक्सीन का उत्पादन करने में सक्षम हो इससे उत्पादन बढ़ेगा और देश में वैक्सीन की कमी नहीं होगी। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि जल्द से जल्द ग्लोबल टेंडर के द्वारा अंतराष्ट्रीय बाजार से राज्यों के लिए वैक्सीन खरीदे न कि राज्यों को ग्लोबल टेंडर निकालने को बोले। यदि ज़रूरत पड़ी तो राज्य ये भी करेंगे पर आज हमें वैश्विक बाजार के सामने एक राष्ट्र के रूप में जाने की ज़रूरत है न कि बिखरे हुए राज्यों के रूप में। उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वैक्सीन उपलब्ध करवाना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है और केंद्र सरकार राज्यों की ये जिम्मेदारी तय करे कि वैक्सीन की उपलब्धता के बाद सभी राज्य 3 महीने के भीतर सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन करें।

latest news

Related Articles

epaper

Latest Articles