–गणतंत्र दिवस पर बिगड़े हालात एवं मौजूदा हालातों के बारे में की चर्चा
–हिंसा में गिरफ्तार किए गए सिख युवाओं की रिहाई की मांग
–पुलिस आयुक्त ने दिया सिखों को भरोसा, नहीं होने देंगे अन्याय
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल : गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालात के बाद, शांति बहाली के प्रयासों के बीच एक बड़ी पहल करते हुए शिरोमणी अकाली दल (दिल्ली) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव से मुलाकात की। इसकी अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने की। इस मौके पर सिखों ने पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। करीब 35 मिनट चली बैठक में सिख नेताओं ने पुलिस आयुक्त से टै्रैक्टर परेड के बाद बिगड़े माहौल की बावत हर मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की। साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निर्दोष सिख युवाओं को को तत्काल रिहा करने की मांग की है। इसके साथ ही उन विंदुओं पर भी चर्चा हुई जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्विर्ती ना हो सके। इस मौके पर दिल्ली की सीमा एवं अंदर लगी बैरिकेड के मुद्दे पर भी बात हुई, जिसके बारे में पुलिस आयुक्त ने खुल कर बाते रखी और बताया कि यह बेरिकेडिंग किसानों के द्वारा प्रस्तावित संसद मार्च के मद्देनजर लगाई गई थी। इससे परेशान हंने की आवश्यकता नहीं है। सिख नेताओं ने इस मौके पर हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटने का सलाह भी दिया जो कि राज्य का माहौल खराब करना चाहते है।
मीटिंग के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना ने बताया कि तिरंगे की आड़ में जिन लोगों ने देश की सेक्युलर ख़ूबसूरती को खराब करने की कोशिश की है, वह घोर निंदनीय है। उनके साथ कठोरता से निपटने की जरूरत है। साथ ही हमें यह भी आस्वस्त करना है जिससे गुरुद्वारा शीशगंज साहिब गुरुद्वारा के सामने हुई शरारत फिर से ना हो सके।
बैठक में 122 लापता या गिरफ्तार सिख युवाओं को लेकर चर्चा : गुरमीत शंटी
पार्टी के महासचिव एवं कमेटी सदस्य गुरमीत सिंह शंटी ने बताया कि बैठक में 122 लापता या गिरफ्तार सिख युवाओं को लेकर चर्चा हुई। प्रतिनिधि मण्डल ने उन सभी बच्चों की लिस्ट देने का निवेदन किया है, जिससे हम उनको जरूरी कानूनी मदद मुहैया करा सके। इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने एक लीगल टीम तैयार की है। लीगल टीम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। बैठक में पुलिस आयुक्त ने भरोसा दिया है कि किसी भी बेगुनाह व्यक्ति को सजा नही होगी।साथ ही उनको आधारभूत कानूनी प्रक्रिया के उपराँत छोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर यूथ विंग प्रधान रमनदीप सिंह, मंजीत सिंह सरना और दिल्ली कमेटी के सदस्य करतार सिंह चावला भी मौजूद थे।