लखनऊ /धनंजय शुक्ला एवं संदीप वालिया । उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के फर्स्ट फेज का मतदान हो गया है। इस बार करीब 52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। शाम 6 बजे तक नगर निगम चुनाव में लखनऊ में 39.97 प्रतिशत, वाराणसी में 40.42 प्रतिशत, प्रयागराज में 31.45 प्रतिशत, गोरखपुर में 36.74 प्रतिशत और आगरा में 37.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। लखनऊ में 2017 में 38.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार 1.33 प्रतिशत वोट बढ़ा है।
नौ मंडलों के 37 जिलों के 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में वोट डाले गए। पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों से रवाना होने लगी है। दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। फैसला 13 मऊ को आएगा।
—प्रयागराज रहा फिसड्डी,सबसे कम 31.45 प्रतिशत वोट पड़ा
—लखनऊ में 1.33 प्रतिशत वोट बढ़ा, हुआ 39.97 प्रतिशत मतदान
—दूसरे चरण का मतदान 11 मई को, फैसला 13 मऊ को आएगा
—चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई
—कासगंज में वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी की मौत
6 बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई। जिले में इस बार 65 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद महराजगंज में 66.48 प्रतिशत, अमरोहा में 64 प्रतिशत, हरदोई में 62.62 प्रतिशत और कुशीनगर में 58.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस निकाय चुनाव के पहले चरण में सबसे कम मतदान प्रयागराज जिले में हुआ। यहां महज 31.45 फीसदी वोटिंग ही हुई।
इसके बाद लखनऊ में 34.31 प्रतिशत , आगरा में 37.07 प्रतिशत, गोरखपुर में 36.74 प्रतिशत और वाराणसी में 40.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बता दें कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव में कुल 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। ये चुनाव तीन चरण में हुए थे। 2017 के चुनावों में पहले चरण में कुल 52.59 फीसदी वोटिंग हुई थी। कासगंज में वार्ड नंबर 11 से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी की मौत हो गई है। मुन्नी देवी कासगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी थीं। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।
चंदौली नगर पंचायत सैयदराजा में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। प्रयागराज के करेली में 3 महिला फर्जी वोटर पकड़ी गईं। दो महिलाओं का आधार कार्ड नंबर सेम है। तीनों ने बुर्का पहन रखा था। एक महिला ने वोट डाल दिया था। जबकि 2 लाइन में खड़ी थीं। फिलहाल, महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है।
चुनाव में 19,880 इंस्पेक्टर की तैनाती
निकाय चुनाव में 19,880 इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। 101777 सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ कॉन्स्टेबल-हेड कॉन्स्टेबल 47985, होमगार्ड्स 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और 7500 ट्रेनी दरोगाओं को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
37 जिलों में वोटिंग, 44,226 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण के 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग हो रही है। कुल 7,592 पदों के लिए 44,226 उम्मीदवार मैदान में हैं। 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार 96 लाख से ज्यादा नए वोटर्स हैं। 37 जिलों में 10 महापौर, 830 नगर निगम वार्ड, 104 नगर पालिका परिषद, 2880 नगर पालिका परिषद सदस्य, 276 नगर पंचायतों और 3958 नगर पंचायत वार्ड समेत कुल 390 नगरीय निकाय और 7204 वार्ड सहित कुल 7678 पदों के वोटिंग होनी है।
मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी से पहले SDM की मौत
मैनपुरी में एसडीएम वीरेंद्र मित्तल (57) की सरकारी आवास में मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह चुनाव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे। काफी देर कमरे से बाहर नहीं आए, तो फॉलोअर ने अंदर जाकर देखा। वहां एसडीएम बेहोश पड़े थे। इसके बाद उनका फॉलोअर उनको लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत बता दिया। आशंका है कि हार्ट अटैक पड़ने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह वह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। इसके बाद उनकी मौत हुई है। एसडीएम वीरेंद्र मित्तल की ड्यूटी नगर पंचायत ज्योति खुड़िया में लगी थी। वीरेंद्र मित्तल मैनपुरी की तहसील कुरावली में एसडीएम के पद पर तैनात थे। जहां से उनका ट्रांसफर होने के बाद उनको कलेक्ट्रेट कार्यालय में अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात किया गया था। वीरेंद्र मूल रूप से पानीपत के रहने वाले हैं। आगरा में भी इनका घर है।
मुख्यमंत्री, राजनाथ, मायावती सहित दिग्गजों ने डाला वोट
पहले चरण के मतदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह गोमती नगर के विपुल खंड स्थित स्कॉलर्स होम बूथ पर वोट डाला। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, भाजपा के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पत्नी, बेटे और बहू के साथ मतदान किया।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्नी के साथ लखनऊ में वोट डाला।बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला।