(अदिती सिंह)
नई दिल्ली / टीम डिजिटल : मुंबई पुलिस ने तब्लीगी जमात के 11 इंडोनेशियन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह सारे विदेशी तब्लीगी जमात के प्रोग्राम में शामिल हुए थे।
इस एक्ट के तहत किए गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने तब्लीगी जमात के 11 इंडोनेशियन नागरिकों को रेगुलेशन एक्ट (Visa Regulation Act) के उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है। इन 11 इंडोनेशियन नागरिकों को 23 अप्रैल को बांद्रा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।
कोरोनावायरस में निकला पॉजिटिव तब्लीगी जमाती
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 11 इंडोनेशियन नागरिकों का जब कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया तो इनमें से एक शख्स पॉजिटिव मेला। जबकि बाकी 10 का टेस्ट नेगेटिव आया है।
11 Tablighi Jamaat members from Indonesia were arrested on April 23 after their quarantine period concluded. Initially,10 were quarantined&1 had tested positive. Arrest was made after results came negative. They’ve been remanded to Police custody till April 28: DCP Zone 9 #Mumbai
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बांद्रा कोर्ट में होगी पेशी
मुंबई पुलिस का कहना है कि इन 11 तब्लीगी जमातीयों की पेशी मुंबई के बांद्रा कोर्ट में होगी। तब्लीगी जमात के प्रोग्राम में शामिल हुए ज्यादातर विदेशी टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आए थे। इन सबके ऊपर वीजा रेगुलेशन एक्ट (Visa Regulation Act) के उल्लंघन करने का मुकदमा चलेगा।
महाराष्ट्र- 522 नए मामले सामने
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 522 नए मामले सामने आए हैं। जिसके कारण कोविड-19 पॉजिटिव की कुल गिनती अब तक तक 8590 हो गई है। यह जानकारी सेहत विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की गिनती कुल 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की गिनती 1282 बताई जा रही है।