नई दिल्ली : कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी अपने बीबी10 प्लेटफार्म के उपयोक्तओं के लिए गेम, म्यूजिक सहित विभिन्न श्रेणी के एप्लीकेशन कल से नि:शुल्क या रियायती दर पर उपलब्ध कराएगी।
ब्लैकबेरी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ब्लैकबेरी शीतकालीन त्योहारी सीजन शुरू कर रही है जिसके तहत ब्लैकबेरी वर्ल्ड पर लोकप्रिय एप्पस में से कुछ की पेशकश की जाएगी। यह पेशकश दिसंबर 2013 तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यह पेशकश क्यू5, क्यू10, जेड10 तथा जेड30 जैसे हैंडसेट उपलब्ध कराने वालों के लिए उपलब्ध होगी। ये सभी बीबी10 प्लेटफार्म पर चलते हैं।
पहली पेशकश के तहत कंपनी एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक हर दिन एक एप्प की नि:शुल्क पेशकश करेगी। ब्लैकबेरी वर्ल्ड में बीबी10 आपरेटिंग सिस्टम के लिए 1,40,000 एप्पस हैं।
सूत्रों के अनुसार भारत में कंपनी के 27 से 30 प्रतिशत उत्पादों की बिक्री बीबी10 प्लेटफार्म वाले उत्पादों की होती है। भारत में कंपनी के बीबी10 वाले चार एप्पस की कीमत 22,000 से 44,000 रुपये के बीच है।
वित्त वर्ष 2013-14 के केंद्रीय बजट में ब्रॉडबैंड सेवाओं पर सर्विस टैक्स खत्म होने का ऐलान हो सकता है, जिससे आप सस्ते इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रॉडबैंड और इंटरनेट सेवाएं फिलहाल सर्विस टैक्स के दायरे में आती हैं। इस तरह से आने वाले समय में इंटरनेट आपके पॉकेट होगा इसमें कोई शक नहीं है!
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (डॉट) के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में वित्त मंत्रालय को सिफारिश भेज दी गई है और केंद्रीय बजट में ब्रॉडबैंड सेवाओं पर सर्विस टैक्स खत्म होने की उम्मीद है।
खबरों के मुताबिक इंटरनेट सेवाओं के विस्तार के लिए मंत्रालय ने वर्ष 2017 तक 17.5 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहकों का लक्ष्य तय किया है लेकिन इंटरनेट सेवा महंगी पडऩे के चलते यह लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है।
फिलहाल इंटरनेट सेवाओं को किफायती बनाने के मकसद से सर्विस टैक्स खत्म करने की सिफारिश भेजी गई है।