दिल्ली पुलिस के एक अधिकार ने बताया कि ये पूरा मामला शनिवार की रात को उस समय सामने आया जब लड़की के मां से पर्स से कुछ पैसे चोरी हो गए, जब मां ने उससे पूछा तो वो रोने लगी, पहले तो मां को लगा कि ये पैसे ऐसी ने चोरी किए हैं लेकिन बाद में लड़की ने अपनी मां के सामने सारे कहानी बयां कर दी।
बेटी की बात सुनकर मां पुलिस थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की ने पुलिस को बताया कि जब भी वो घर पर अकेली होती थी, तभी उसका पिता उसके साथ ये गलत काम करता था।
पीड़ित लड़की अभी एक एनजीओ में जहां, उसकी काउंसलिंग की जा रही है। अभी तक आरोपी पिता की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।